संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव और द एल्डर्स के चेयरमैन कोफी अन्नान ने आम आदमी पार्टी सरकार के मोहल्ला क्लीनिक योजना की तारीफ की है. कोफी अन्नान ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर सूचित किया कि द एल्डर्स का एक प्रतिनिधिमंडल आगामी पांच से आठ सितंबर के बीच दिल्ली का दौरा करेगा.
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ मोहल्ला क्लीनिक के मॉडल की खूबियों को देखेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में द एल्डर्स के डिप्टी चेयरमैन ग्रो हारनेन ब्रुटलेंड और संयुक्त राष्ट्र संघ के पूर्व महासचिव बान की मून भी शामिल होंगे. उनके इस प्रस्तावित दौरे से पहले द एल्डर्स की एक टीम जुलाई में दिल्ली का दौरा कर आगे की प्लानिंग का ब्यौरा लेगी.
केजरीवाल ने पत्र ट्वीट कर कहा, "यह दिल्ली वालों के लिए बहुत बहुत गर्व का मौका है. इसी वजह से विरोधी हमें रोकना चाहते हैं."
A very very proud moment for all Delhiites. It is this work that our opponents wish to stop pic.twitter.com/WIdtvn4jfJ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 15, 2018
उधर आम आदमी पार्टी का कहना है कि एक तरफ द एल्डर्स की टीम मोहल्ला क्लीनिक देखने दिल्ली आना चाहती तो वहीं पिछले 4 महीने से आईएएस अफसरों की हड़ताल की वजह से एक भी नया क्लीनिक नहीं बन पाया है. साथ ही लंबे वक़्त से बनकर तैयार मोहल्ला क्लीनिक में नर्सों और डॉक्टर्स की भर्ती नहीं हो पा रही है.