आम आदमी पार्टी के भीतर कुमार विश्वास को एक के बाद एक निशाने पर लेने वाले नेताओं की गिनती थम नहीं रही है. केजरीवाल कैम्प इन दिनों खुलकर कुमार को टारगेट कर रहा है. अमानतुल्लाह खान और दिलीप पांडेय के बाद अब पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दीपक बाजपेयी ने विश्वास पर सवाल खड़े किए हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में कुमार विश्वास ने टीवी इंटरव्यू में पार्टी के कुछ नेताओं के गोवा चुनाव के दौरान बड़े होटलों में रुकने की बात कही थी. इसके अलावा पार्टी दफ़्तर में बैठक के दौरान राजस्थान के कार्यकर्ताओं को भी कुमार ने नसीहत दी थी कि दिल्ली से आया कोई नेता होटल में नही रुकेगा. राजस्थान में संग़ठन बनाने को लेकर हुई इस बैठक में दिल्ली के किसी नेता की तस्वीर झंडे या पोस्टर में इस्तेमाल न करने की अपील भी कुमार विश्वास करते नज़र आये थे.
फिलहाल विश्वास की बयानबाजी पर अविश्वास जताते हुए नए-नए पार्टी के कोषाध्यक्ष बनाए गए दीपक बाजपेयी भड़क गए हैं. बाजपेयी ने ट्विटर पर कुमार विश्वास की तरफ इशारा करते हुए लिखा है कि "पार्टी उस नेता को ढूंढ रही है जो गोवा में प्रचार के दौरान फाइव स्टार होटल में रुका था. ढोंग बंद करें कार्यकर्ताओं को बदनाम करना बंद करें अपने गिरेबान में झांके, और जरा भी शर्म है तो पहले जवाब दें.'
होटल में रुकने वाले बयान पर पार्टी के बड़े नेताओं ने ट्विटर पर लिखना शुरू कर दिया. सीएम केजरीवाल के मीडिया सलाहकार नागेंद्र शर्मा ने 'आप' प्रवक्ता आशुतोष को टैग करके लिखा कि 'गोवा बुलाकर उमस और गर्मी में ठहराने के लिए आपको कभी माफ नही किया जाएगा.' तो वहीं मुम्बई से AAP नेता प्रीति मेनन ने लिखा कि 'अरविंद केजरीवाल जब भी मुम्बई आते हैं उनके घर मे ही ठहरते हैं. मैं हैरान हूं कि होटल में कौन रुकता है.
True, but not just observers, whenever @ArvindKejriwal comes to Mumbai he stays in our homes. I wonder who stays in 5 stars hotels? https://t.co/dAsucLl69n
— Preeti Sharma Menon (@PreetiSMenon) June 14, 2017
बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने ट्वीट करके कुमार विश्वास से सवाल पूछा था कि वह वसुंधरा की BJP सरकार पर सवाल क्यों नहीं उठा रहे हैं? दिलीप पांडे के उस ट्वीट के बाद आम आदमी पार्टी में काफी बवाल हुआ. हालांकि दिलीप पांडेय के बयान के बाद से ही कुमार विश्वास ने चुप्पी साधी हुई है. फिलहाल, इतना तो साफ हो गया है कि पार्टी के भीतर सब कुछ ठीक नही और केजरीवाल-विश्वास कैम्प के बीच मनमुटाव, आने वाले किसी बड़े विवाद की दस्तक ज़रूर है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कुमार विश्वास की पार्टी से छुट्टी करने की भूमिका तैयार की जा रही है?
'विश्वास' नहीं होता सर! आम आदमी का नेता फाइव स्टार होटल में...
दीपक बाजपेयी ने बुधवार रात करीब 2 बजे ट्विटर वार शुरू करते हुए लिखा, 'पार्टी उस नेता को ढूंढ़ रही है जो गोवा में प्रचार के दौरान 5 स्टार होटेल JW Marriott के बीच व्यू रूम में रुक था.' . मजे की बात है कि इसे पार्टी नेता
दिलीप पांडे ने भी रीट्वीट किया है.
वैसे पार्टी उस नेता को ढूंढ रही है जो गोवा में प्रचार के दौरान 5 स्टार होटेल JW Marriott के बीच व्यू रूम में रुक था। pic.twitter.com/swkNB76hq5
— Deepak Bajpai (@BajpaiDeepak) June 15, 2017
उनके इस तरह का ट्वीट करते ही बवाल खड़ा हो गया और उनके इस ट्वीट को तमाम लोगों ने रीट्वीट तो किया ही, तमाम लोगों ने उन्हें इसके लिए आड़े हाथों भी लिया. उनकी ट्वीट की प्रतिक्रिया में कई दिलचस्प ट्वीट किए गए. आम आदमी पार्टी से जुड़े तरसेम लाल कहते लिखते हैं, ' घर के भेदियों,क्यों पार्टी को नुक़सान पहुंचा रहे हो? अपनी जेब से पैसा ख़र्च कर कोई कहीं भी रहे, किसी को क्या तकलीफ़ ? पार्टी के ख़र्च पर ?'
घर के भेदियों, क्यों पार्टी को नुक़सान पहुंचा रहे हो? अपनी जेब से पैसा ख़र्च कर कोई कहीं भी रहे ,किसी के क्या तकलीफ़ ? पार्टी के ख़र्च पर ?
— tarsem lal (@tarsemkpahi) June 15, 2017
'संजय आप' के एकाउंट से ट्वीट किया गया है, 'कुछ तो गड़बड़ है दया,तभी तो पार्टी के कुछ शीर्ष नेता जलभुन गए हैं @DrKumarVishwas जी की बातों से,उन्होंने गलत तो कुछ भी नहीं बोला, सच कड़वा है.'
कुछ तो गड़बड़ है दया,तभी तो पार्टी के कुछ शीर्ष नेता जलभुन गए हैं @DrKumarVishwas जी की बातों से,उन्होंने गलत तो कुछ भी नहीं बोला#सच_कडवा_है
— SANJAY AAP (@bhupalsanjay) June 15, 2017