scorecardresearch
 

प्रस्तावक बनने के लिए देर शाम केजरीवाल के घर बुलाए गए 30 विधायक

घोषित तीनों उम्मीदवारों के लिए प्रस्तावक जुटाने के लिए पार्टी के 30 विधायकों को देर शाम सीएम हाउस तलब किया गया. खास बात ये है कि इन विधायकों को विधायकों की मीटिंग के बाद दोबारा बुलाकर पार्टी प्रत्याशियों का प्रस्तावक बनने को कहा गया.

Advertisement
X
फोटो - कपिल मिश्रा ट्विटर अकाउंट
फोटो - कपिल मिश्रा ट्विटर अकाउंट

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने भले ही राज्यसभा के लिए अपने तीनों उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया हो. लेकिन इस पर पार्टी में अब भी घमासान जारी है. कवि और आप नेता कुमार विश्वास को टिकट नहीं मिला, तो गुरुवार को उनके समर्थक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच गए. दूसरी ओर घोषित तीनों उम्मीदवारों के लिए प्रस्तावक जुटाने के लिए पार्टी के 30 विधायकों को देर शाम सीएम हाउस तलब किया गया. खास बात ये है कि इन विधायकों को विधायकों की मीटिंग के बाद दोबारा बुलाकर पार्टी प्रत्याशियों का प्रस्तावक बनने को कहा गया.

गौरतलब है कि बुधवार को आम आदमी पार्टी ने तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों का नाम घोषित किया. इनमें आप नेता संजय सिंह, कारोबारी सुशील गुप्ता और नारायण दास गुप्ता का नाम है.

एक उम्मीदवार पर 10 प्रस्तावक

'आजतक' को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने हर एक राज्यसभा उम्मीदवार के लिए 10 प्रस्तावक तैयार किए हैं. यह प्रस्तावक आम आदमी पार्टी के विधायक होंगे यानि 3 उम्मीदवारों के लिए 30 विधायकों को सीएम हाउस पर बुधवार शाम 7 बजे अचानक बुलाया गया और वोटर सर्टिफिकेट जुटाने के आदेश दिए गए. इससे पहले विधायकों से प्रस्तावक के आवेदन फॉर्म पर हस्ताक्षर भी करवाए गए.

Advertisement

आपको बता दें कि  16 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए 5 जनवरी को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. 70 सदस्यीय विधानसभा में 66 विधायकों वाली आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ है. ऐसे में, जिन तीन उम्मीदवारों की घोषणा हुई है उनकी राज्यसभा में सीट पक्की है.

विश्वास समर्थकों के केजरीवाल से सवाल

आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के समर्थकों ने गुरुवार सुबह अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. कुमार समर्थकों ने एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता की उम्मीदवारी के खिलाफ केजरीवाल से मुलाक़ात का प्लान बनाया है. विश्वास समर्थक अतुल गुप्ता का कहना है कि वो अरविंद केजरीवाल से जानना चाहते हैं कि एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता का नाम आम आदमी पार्टी और कार्यकर्ताओं के हित में कैसे है. उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं ने पक्ष और विपक्ष सुनने के बाद राज्यसभा के उम्मीदवार तय किए हैं लेकिन पार्टी का भला कैसे होगा इस पर हम अरविंद केजरीवाल से स्पष्टीकरण मांगना चाहते हैं.

कुमार विश्वास की समर्थक और खुद को आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता बताने वाली संजना का कहना है कि वो एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता के नाम से संतुष्ट नहीं हैं. वहीं कुमार विश्वास समर्थक रणवीर ने उम्मीदवारों पर लगे आरोपों पर कहा कि डील हमारे सामने नहीं हुई लेकिन अरविंद केजरीवाल बताएं कि क्या हमारी पार्टी में कार्यकर्ताओं की कमी थी. केजरीवाल बताएं कि एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता ने पार्टी के लिए क्या किया?

Advertisement

कुमार विश्वास ने किया था बड़ा हमला

टिकटों के ऐलान के बाद विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला किया था. उन्होंने कहा था कि मुझे सर्जिकल स्ट्राइक, टिकट वितरण में गड़बड़ी, जेएनयू समेत अन्य मुद्दों पर सच बोलने के लिए मुझे दंडित किया गया है. मैं इस दंड को स्वीकार करता हूं.

कुमार विश्वास ने क्या कहा?

प्रतिक्रिया देते हुए कुमार ने कहा कि सब अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. आप अपनी लड़ रहे हैं, मैं अपनी लड़ रहा हूं. मैं बहुत शुभकामाएं देता हूं जिनको रामलीला मैदान के लिए चुना है. मैं अरविंद और पूरी पार्टी जिन लोगों ने तय किया है उनको बधाई देता हूं. नवनीत बना कर भेजा है देश के सर्वोच्च सदन में जहां अटल और इंदिरा की आवाज गूंजी है. कुमार ने कहा कि नैतिक रूप से एक कवि, मित्र और आंदोलनकारी की जीत हुई है.

कुमार विश्वास के अलावा आप नेता और पूर्व पत्रकार आशुतोष का नाम भी संभावितों की लिस्ट में शामिल था. सूत्रों की मानें, तो बैठक के दौरान आशुतोष ने सुशील गुप्ता के नाम का विरोध किया था. इन सभी के अलावा अरविंद केजरीवाल के पूर्व साथी योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण समेत अन्य लोगों ने भी राज्यसभा टिकट को लेकर उनपर निशाना साधा है.

Advertisement
Advertisement