Laal Singh Chaddha: दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित वेगास मॉल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म का जमकर विरोध किया. प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हाथों में फिल्म के पोस्टर लेकर आमिर खान मुर्दाबाद के नारे लगाए. सभी ने फिल्म ना देखने और लोगों से इसका बहिष्कार करने की अपील की.
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वो आगे भी आमिर खान की फिल्म का विरोध करेंगे. क्योंकि आमिर अक्सर भद्दे अपनी फिल्मों में पेश करते हैं और उससे पैसा कमाते हैं. जिससे हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचती है. वेगास मॉल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का यह हंगामा लगभग आधे घंटे तक चला. मॉल में मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा का हवाला देकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया.
इस घटना से एक घंटे पहले मॉल में पुलिस द्वारा मॉकड्रिल करवाई गई थी. उस वक्त द्वारका जिले के डीसीपी समेत इलाके के सभी आलाधिकारी मौजूद थे. पुलिस समेत पैरामिलिट्री फोर्स, बम डिस्पोज दस्ता, डॉग स्कॉट दस्ता, फायर ब्रिगेड, कैट एंबुलेंस और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम भी पहुंची थी. यह मॉकड्रिल कई घंटे चली थी. इसके खत्म होने के एक घंटे बाद बजरंगदल के कार्यकर्ता मॉल में आए और लाल सिंह चड्ढा को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे.
मॉल में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत बजरंग दल के लोगों को घेर लिया और सुरक्षा का हवाला देकर उन्हें शांत कराने की कोशिश की, हालांकि आधे घंटे तक विरोध प्रदर्शन के बाद बजरंग दल के लोग मॉल से शांतिपूर्वक निकल गए.