होली के मौके पर दिल्ली के तमाम रेलवे स्टेशनों पर भीड़ लगी हुई है. जिन लोगों को ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिल पाया उनके पास बसों के जरिये अपने-अपने घरों को जाने के सिवा कोई विकल्प नहीं बचा है. लेकिन उनकी परेशानियां भी कम नहीं हैं. सरकारी रोडवेज की कमी है और जो बसें हैं उनकी टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं. ऐसे में लोग प्राइवेट बसों के जरिये सफर करने को मजबूर हैं.
प्राइवेट बस ऑपरेटर लोगों की इस मजबूरी का खूब फायदा उठाते हुए लोगों से दोगुनी कीमत वसूल रहे हैं. आनंद विहार बस अड्डे पर भी पूर्वी राज्यों खासकर बिहार, यूपी और उत्तराखंड जाने वाले लोगों की भारी भीड़ देखी गई. सभी लोग बस ऑपरेटरों की मनमानी से परेशान नजर आए.