साउथ दिल्ली के चिराग फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. घटना रविवार सुबह 7 बजे की है. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए हैं. घायलों में ऑटो चालक और इंडिगो एयरलाइन के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में काम करने वाले इंजीनियर प्रिंस गौतम शामिल हैं.
दरअसल, इंडिगो एयरलाइन के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में काम करने वाले इंजीनियर 31 साल के प्रिंस गौतम ऑटो में सवार होकर चिराग फ्लाईओवर से गुजर रहे थे. इसी दौरान पीले रंग की तेज रफ्तार लेम्बॉर्गिनी कार ने प्रिंस वाले ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. घटना में ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ऑटो चालक के साथ-साथ प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. बताया कि गया है कि गंभीर चोट लगने के कारण दोनों घायल बयान देने की स्थिति में नहीं है.
देखें वीडियो...
विदेश में रहता है आरोपी युवक
पुलिस के मुताबिक, लेम्बॉर्गिनी कार में 24 साल राजवीर और उसके दोस्त सवार थे. कार राजवीर खुद चला रहा था. राजवीर विदेश में रहकर पढ़ाई करता है और छुट्टी बिताने के लिए दिल्ली आया हुआ है. पुलिस के मुताबिक वह घूमने के लिए निकला था. चिराग फ्लाईओवर पर हादसा हो गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक राजवीर को हिरासत में लिया गया है. उसका मेडिकल कराया गया है. कार को भी कब्जे में लिया गया है. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.