दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन के नेतृत्व में घोंडा में लैंडफिल साइट ना बनने पर धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान अजय माकन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ बीजेपी ये चाहती थी कि इस इलाके में लैंडफिल साइट बनाई जाए और दूसरी ओर सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करती थी.
बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा गुर्जन इलाके में पूर्वी दिल्ली नगर निगम की ओर से लैंडफिल साइट का प्रस्ताव खारिज किया गया, जिस पर कांग्रेस में क्रेडिट लेने की होड़ लग गई.कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी इस मसले पर सिर्फ ड्रामा कर रही थी. केंद्र में बीजेपी की सरकार है और डीडीए भी केंद्र के पास है. बीजेपी और केजरीवाल सरकार सिर्फ नाटक कर रही हैं.
वहीं कांग्रेस के इस कार्यक्रम पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस का काम सिर्फ ड्रामा करना है. उसका काम सिर्फ हर काम पर क्रेडिट लेना है. बहरहाल राजधानी में कूड़े पर भी सियासत जारी है, लेकिन जल्द ही कूड़े को लेकर दिल्ली में कोई नई लैंडफिल साइट को नहीं खोजा गया तो आने वाले दिनों में दिल्ली का हाल एक बार फिर कूड़ा-कूड़ा होता नजर आएगा.