दिल्ली सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए कैबिनेट की बैठक में भाषा के शिक्षकों का वेतन लगभग दोगुना कर दिया है. इसका फायदा हिन्दी, ऊर्दू, पंजाबी और संस्कृत के शिक्षकों को होगा.
दरअसल अब तक हिन्दी, उर्दू पंजाबी, और संस्कृत अकादमी से इन भाषाओं के शिक्षक कॉन्ट्रैक्ट पर स्कूलों में भेजे जाते थे. उन्हीं शिक्षकों को इस फैसले का फायदा मिलेगा. मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के मुताबिक अब वो फुल-टाइम टीचर्स के बराबर होंगे.