विल्स लाइफ स्टाइल फैशन वीक के आखिरी दिन ग्लैमर का तड़का देखने को मिला. आखिरी दिन बेहद शानदार रहा. इस पर चार चांद लगाया बॉलीवुड स्टार नेहा धूपिया ने. नेहा विल्स की फेस ऑफ TWITTER भी हैं.
फिनाले के मौके पर डिजाइनर मनीष अरोड़ा के शो की शान बनी बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर. मनीष अरोडा के शो की थीम कुछ हटके थी तो वहीं सभी डिजाइनर्स ने एक से बढ़कर एक डिजाइन पेश कर इस शाम को और भी यादगार बना दिया.
फैशन वीक में किरण और मेघना ने भी आखिरी दिन अपने कलेक्शन शो-केस किए. उनके कलेक्शन में ट्राइबल लुक देखने को मिला.
आखिरी दिन डिजाइनर चारू पाराशर ने अपने कलेक्शन पेश किये. उनके कलेक्शन में ग्रे, ग्रीन और रेड का कॉम्बीनेशन देखने को मिला. चारू का कलेक्शन मिस्र के डिजाइन से इंस्पायर्ड था.