मशहूर पत्रकार इंदर मल्होत्रा का शनिवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया था. रविवार को लोधी रोड शव दाहगृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर उनके परिवार के सदस्य, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पत्रकार और राजनयिक सहति विभिन्न वर्गों के लोग मौजूद रहे.
पीएम ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदर मल्होत्रा के निधन पर ट्विटर पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, 'इंदर मल्होत्रा भारतीय पत्रकारिता के पुरोधा थे, जिनके काम का सदैव सम्मान और स्मरण किया जाएगा. उनके निधन से दुखी हूं. आरआईपी: उनकी आत्मा को शांति मिले.’
Shri Inder Malhotra was a stalwart of Indian journalism, whose work will always be respected & remembered. Saddened by his demise. RIP.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 12, 2016
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने जताया शोक
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने मल्होत्रा के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें मौजूदा समय के बेहतरीन पत्रकारों में एक बताया. मुखर्जी ने कहा, ‘उनके निधन से राष्ट्र ने एक वरिष्ठ पत्रकार को खो दिया, जिन्होंने इस पेशे में अन्य के लिए आदर्श स्थापित किए.’
10 साल तक टाइम्स ऑफ इंडिया के एडिटर रहे हैं इंदर मल्होत्रा
इंदर मल्होत्रा ने अपना करियर यूनाइटेड प्रेस ऑफ इंडिया संवाद एजेंसी से शुरू किया था. उन्होंने प्रमुख दैनिक अखबारों में विभिन्न संपादकीय पद संभाले. वह 1978 से 1986 के बीच दिल्ली में टाइम्स आफ इंडिया के संपादक थे. इससे पहले वह स्टेटस्टमैन में विभिन्न पदों पर 15 साल तक रहे.