scorecardresearch
 

दिल्ली: सत्येंद्र जैन बोले- पैनिक की वजह से 20 फीसदी बढ़े थे डेंगू के मरीज

दिल्ली सरकार की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली के अंदर जितने भी अस्पताल या नर्सिंग होम हैं उन्हें 10 फीसदी से 20 फीसदी बेड बढ़ाने के लिए कहा है, जो सिर्फ डेंगू के मरीज के लिए इस्तेमाल होंगे.

Advertisement
X
दिल्ली में फिर डेंगू का असर
दिल्ली में फिर डेंगू का असर

Advertisement

डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने सभी प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिंग होम को 10 से 20 फीसदी बेड की संख्या बढ़ाने के आदेश दिए हैं. दिल्ली सरकार के मुताबिक, बढ़ाए गए बेड सिर्फ डेंगू मरीज के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे.

देश की राजधानी में डेंगू के मामले 100 का आंकड़ा पार कर चुके हैं. दिल्ली सरकार की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली के अंदर जितने भी अस्पताल या नर्सिंग होम हैं उन्हें 10 फीसदी से 20 फीसदी बेड बढ़ाने के लिए कहा है, जो सिर्फ डेंगू के मरीज के लिए इस्तेमाल होंगे.

प्राइवेट अस्पतालों से भी लेंगे बेड
सत्येंद्र जैन अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड का गणित बताते हुए कहते हैं, 'दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में 10 हजार बेड हैं और अगर इनमें से 10 फीसदी बेड भी लेते हैं, तो 1000 से 1500 बेड डेंगू मरीज के लिए इस्तेमाल होंगे. इतने ही बेड सरकारी और केंद्र के अस्पतालों में हो जायेंगे.'

Advertisement

अस्पतालों में नहीं है कोई कमी
स्वास्थ्य मंत्री का मानना है कि पिछले साल दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने की एक बड़ी वजह लोगों का डेंगू के लिए पैनिक करना था. सत्येंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली के अंदर बेड की कोई कमी नहीं होगी. पैनिक होने की जरूरत नहीं है. पिछले साल भी डेढ़ से दो लाख लोग भर्ती हुए थे. जिसमें दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 5 से 7 हजार मरीज भर्ती हुए होंगे. हमने 20 फीसदी ज्यादा लोगों को सिर्फ पैनिक की वजह से भर्ती किया था. सिर दर्द भी हुआ और लोग अस्पताल में भर्ती हो गए तो सिस्टम फेल हो होता है.

सत्येंद्र जैन के मुताबिक, 'डेंगू के अंदर 5 फीसदी लोगों को ही अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत है. बाकी का इलाज OPD से हो सकता है. इसलिए इस बार 300 डेंगू क्लीनिक होंगे.'

Advertisement
Advertisement