scorecardresearch
 

दिल्ली में वकीलों ने किया किसानों के समर्थन में प्रदर्शन, बोले- बिल से जुड़ी समस्या पर बात नहीं कर रही सरकार

वकीलों ने कोर्ट परिसर में ही प्रदर्शन किया. ये एक सांकेतिक प्रदर्शन था जिसमें वकीलों ने कोर्ट के कामकाज को तो ठप्प नहीं किया, लेकिन कामकाज के घंटों के दौरान ही कुछ समय निकालकर सभी वकील इकट्ठा हुए और किसानों के समर्थन में अपनी आवाज को बुलंद किया.

Advertisement
X
किसानों के समर्थन में वकीलों ने किया प्रदर्शन
किसानों के समर्थन में वकीलों ने किया प्रदर्शन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में वकीलों ने किया किसानों के समर्थन में प्रदर्शन
  • दिल्ली बार काउंसिल और बार कोऑर्डिनेशन कमिटी की तरफ से किया गया प्रदर्शन
  • काउंसिल ऑफ इंडिया ने किसानों के भारत बंद का नहीं किया समर्थन

किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए दिल्ली की अदालतों में वकीलों ने भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसानों की तरफ से भारत बंद के आह्वान को दिल्ली के वकीलों ने भी समर्थन दिया. वकीलों ने कोर्ट परिसर में ही प्रदर्शन किया. ये एक सांकेतिक प्रदर्शन था जिसमें वकीलों ने कोर्ट के कामकाज को तो ठप्प नहीं किया,लेकिन कामकाज के घंटों के दौरान ही कुछ समय निकालकर सभी वकील इकट्ठा हुए और किसानों के समर्थन में अपनी आवाज को बुलंद किया.

Advertisement

वकीलों के प्रदर्शन का आह्वान दिल्ली में दिल्ली बार काउंसिल और बार कोऑर्डिनेशन कमिटी की तरफ से किया गया था. बार कोआर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन संजीव नासियार ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार किसान आंदोलन को खालिस्तान चीन और पाकिस्तान से जोड़कर उन मुद्दों पर बात ही नहीं कर रही है जो किसानों की इस बिल को लेकर परेशानी से जुड़े हुए हैं. ऐसे में हम किसानों के साथ साथ खड़े हैं और इसीलिए भारत बंद के किसानों के आह्वान के साथ अपनी आवाज जोड़ते हुए वकीलों ने भी कोर्ट में प्रदर्शन किया है.

देखें आजतक LIVE TV

कड़कड़डूमा कोर्ट में भी वकीलों ने किसानों के साथ भारत बंद को लेकर अपनी आवाज बुलंद करते हुए प्रदर्शन किया. वकील सत्य प्रकाश गौतम ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि अगर किसान ही नहीं रहेंगे तो आम लोगों का पूरे देश में पेट कौन भरेगा? किसान मेहनत करके हम सबका पेट पालता है तो ऐसी स्थिति में जब खुद उसकी आजीविका खतरे में हो तो वकीलों को उसके समर्थन में आना ही चाहिए.

Advertisement

लेकिन भारत बंद को समर्थन देने को लेकर वकील भी दो फाड़ में नजर आए. बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने भारत बंद का समर्थन नहीं किया. बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन मिश्रा ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि किसानों को लेकर लाए गए इस बिल में कई खूबियां भी हैं जिनकी जानकारी वकीलों को किसानों और आम लोगों को देनी चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि हमारा इस मामले में सिर्फ यही कहना था कि वकीलों को अपील करने के लिए एसडीएम के बजाय हाई कोर्ट और निचली अदालतों में भी अधिकार मिलना चाहिए. सरकार किसानों के साथ बातचीत में इस पर विचार भी कर रही है. लेकिन भारत बंद में वकीलों के शामिल होने या उसे समर्थन देने का कोई औचित्य नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement