दिल्ली के लक्ष्मी नगर में स्थित मक्कड़ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में रविवार देर रात आग लग गई. आग लगने की वजह से कई मरीज और उनके परिवार के लोग अस्पताल में फंस गए थे. लेकिन, अब आग पर काबू पा लिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और हालात पर काबू पा लिया गया.
आग पर फायर ऑफिसर ने क्या कहा?
अस्पताल में लगी आग को लेकर फायर ऑफिसर दीपक हुड्डा ने बताया, 'अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर दमकल विभाग पहुंच गई. ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी थी. चार-पांच दमकल गाड़ियों की मदद से आग को समय रहते बुझा दिया गया. कोई भी घायल नहीं है.'
मक्कड़ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल एक 50 बेड वाला अस्पताल है. जहां छह टॉक्टर तैनात हैं. यह अस्पताल स्त्री रोग, न्यूरोलॉजी न्यूरोसर्जरी और ऑर्थोपेडिक बोन सर्जरी में स्पेशलाइज्ड है.