scorecardresearch
 

दिल्ली डेंगू से बेहाल, बीजेपी नेताओं ने गली-गली घूमकर करवाई फॉगिंग

साउथ दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एमसीडी के अमले ने मच्छरों के खिलाफ जंग छेड़ी. इस दौरान लोगों को जागरुक करने वाले पत्र दिए गए.

Advertisement
X
विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है
विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है

Advertisement

दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया के न सिर्फ मरीज बढ़ते जा रहे हैं, बल्कि मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. इसके बाद सरकारी एजेंसियां हरकत में आई हैं. इसी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और साउथ एमसीडी के कमिश्नर पुनीत कुमार गोयल पूरे अमले के साथ सड़क पर उतरे और खुद गली-गली घूमकर फॉगिंग करवाई.

साउथ दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एमसीडी के अमले ने मच्छरों के खिलाफ जंग छेड़ी. इस दौरान लोगों को जागरुक करने वाले पत्र दिए गए, जिसमें डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव की जानकारी दी गई थी. सतीश उपाध्याय का कहना है विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फॉगिंग का काम लगातार जारी है, ऐसा नहीं है कि मरीजों की तादाद बढने के बाद इंतजाम किए गए हों.

Advertisement

अधिकारी ने दी दलील- देश भर में बढ़े हैं चिकनगुनिया के मरीज
पुनीत कुमार ने कहा कि एमसीडी की टीम पिछले चार महीनों से डेंगू के खिलाफ अभियान में जुटी हुई है. उन्होंने मच्छर मारने के अभियान में किसी भी तरह की देरी से इनकार किया. उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली में बारिश ज्यादा और लंबे वक्त तक हुई है, साथ ही देशभर में चिकनगुनिया के मरीजों की तादाद सामने आयी है, ऐसे में एमसीडी की कोशिश मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने की है.

Advertisement
Advertisement