scorecardresearch
 

दिल्ली: यमुना बायो डाइवर्सिटी पार्क में पिंजड़े में कैद हुआ तेंदुआ

दरअसल, दिल्ली सरकार को डर था कि कही तेंदुआ गांव में ना घुस जाए, क्योंकि ये पार्क कई गांवों से सटा हुआ है और कोई दीवार या बाड़ नहीं है. आसपास लाखों की आबादी वाला रिहायशी इलाका है. पास में ही सैकड़ों किसान काम करते हैं. इसलिए दिल्ली सरकार के वन विभाग ने पिछले कुछ दिनों पहले यहां तेंदुए के लिए पिंजड़ा लगाया था.

Advertisement
X
पिंजड़े में कैद तेंदुआ
पिंजड़े में कैद तेंदुआ

Advertisement

दिल्ली के जगतपुर गांव के यमुना बायो डाइवर्सिटी पार्क में शनिवार को एक तेंदुआ पिंज़रे में कैद हुआ. करीब 25 दिन पहले इस तेंदुए को यहां देखा गया था. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने चारे के तौर पर इस पिंजड़े के दूसरी तरफ एक बकरी बांधी थी. शुक्रवार रात इस पिंजड़े में तेंदुआ फंस गया.

दरअसल, दिल्ली सरकार को डर था कि कही तेंदुआ गांव में ना घुस जाए, क्योंकि ये पार्क कई गांवों से सटा हुआ है और कोई दीवार या बाड़ नहीं है. आसपास लाखों की आबादी वाला रिहायशी इलाका है. पास में ही सैकड़ों किसान काम करते हैं. इसलिए दिल्ली सरकार के वन विभाग ने पिछले कुछ दिनों पहले यहां तेंदुए के लिए पिंजड़ा लगाया था.

तेंदुए के पिंजड़े में कैद होने की सूचना मिलते ही गांव वाले उसे देखने पहुंचे. इतनी संख्या में लोगों को देखकर तेंदुआ उत्तेजित हो गया और पिंजड़े से निकलने की जद्दोजहद में उसने अपने आप को थोड़ी चोट भी पहुंचाई. जिसके बाद वन विभाग की टीम पहुंचने से पहले ही पिंजड़े को ढक दिया गया, ताकि वह भीड़ देखकर भड़के नहीं.

Advertisement

तेंदुए को बेहोश करने के बाद उसे दूसरे पिंजड़े में रखा गया. फिर एंबुलेंस के जरिए इसे ले जाया गया. फिलहाल तेंदुए को यहां से ले जाया गया और अब उसका इलाज किया जाएगा, जिसके बाद इसे किसी सुरक्षित जगह पर छोड़ा जाएगा.

Advertisement
Advertisement