scorecardresearch
 

दिल्ली के सैनिक फार्म में दिखा तेंदुआ, लोगों में डर का माहौल, 40 टीमें कर रहीं रेस्क्यू

दक्षिणी दिल्ली के सैनिक फार्म में शनिवार सुबह तेंदुआ देखा गया. मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों दहशत फैल गई. साथ ही इलाके में लोगों की भीड़ जमा होने लगी. आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर दिल्ली पुलिस, वन विभाग और वाइल्ड लाइफ की टीम जंगल के अंदर दो जाल लगाकर रेस्क्यू करने में लगी है.

Advertisement
X
 रेस्क्यू करने में लगी टीम.
रेस्क्यू करने में लगी टीम.

राजधानी दिल्ली के हाई प्रोफाइल इलाका सैनिक फार्म में तेंदुआ देखे जाने के बाद लोगों में दहशत फैल गई. साथ ही इलाके में लोगों की भीड़ जमा होने लगी. सूचना मिलते ही मौके पर दिल्ली पुलिस, वन विभाग, वाइल्ड लाइफ की टीम के अलावा RWA के द्वारा तैनात किए गए सुरक्षा गार्ड की टीम भी पहुंच गई है. 40 लोगों की टीम जंगल के अंदर दो जाल लगाकर कई घंटों से तेंदुआ को पकड़ने में लगी है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, लोगों की भीड़ देखकर तेंदुआ सैनिक फार्म के पास वाले जंगल में घुस गया. वहीं, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के कर्मचारी सुबोध ने बताया कि अभी दो टीम आई है और छानबीन की जा रही है. तेंदुआ जो देखा गया है वह 80 से 90 किलो वाला फुल साइज वजन वाला है. फिलहाल, हमरी टीम जंगल के अंदर दो जाल लगाकर तेंदुआ को पकड़ने की कोशिश कर रही है. 

मामले में क्यूआरटी टीम के मेंबर ने कही ये बात

क्यूआरटी टीम के मेंबर इंद्रपाल ने बताया कि सुबह तेंदुआ के बारे में सूचना मिली थी. मौके पर जब हम पहुंचे, तो हमने भी तेंदुआ देखा. इसी दौरान अचानक तेंदुआ मेरे पीछे पीछे दौड़ा, तो मैं मौके भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई.  वैसे मौके पर पुलिस, फॉरेस्ट विभाग, वाइल्ड लाइफ की टीम पहुंच गई है. जंगल की तरफ भागे तेंदुआ को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

बिल्ली का बच्चा समझकर बगीचे में घुमाया

बदा दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली से सटे मेरठ में एक आम के बाग में तेंदुए के शावक को बच्चों ने बिल्ली का बच्चा समझ लिया और उसे पकड़कर खेलने लगा. उसे जमीन पर खूब इधर-उधर दौड़ाया. फिर उसके गले में रस्सी बांधकर बगीचे में घुमाया. इसी बीच, जब बगीचे की रखवाली करने वाला शख्स वहां पहुंचा, तो नजारा देख हैरान रह गया. फिर इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी और तेंदुए के बच्चे को वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया.

रिपोर्ट- अमरदीप कुमार
Live TV

Advertisement
Advertisement