दिल्ली सरकार की बड़ी योजनाओं में से एक उच्च शिक्षा गारंटी योजना बंद हो गई है. जिसको लेकर एक बार फिर उपराज्यपाल अनिल बैजल और केजरीवाल सरकार के बीच ठन गई है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने फिलहाल इस योजना को बंद कर दिया है. यानी अब दिल्ली के किसी भी छात्र को एजुकेशन लोन नहीं मिल पाएगा.
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के मुताबिक एलजी अनिल बैजल ने कहा है कि इस योजना को लेकर भारत सरकार की राय ली जाए. दिल्ली की सरकार दिल्ली के टैक्सपेयर के पैसों से दिल्ली के बच्चों को पढ़ने के लिए लोन देना चाहती है. ऐसे में भारत सरकार से राय लेने का मतलब है कि अभी तो ये योजना बंद है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि आपको राजनीति करनी है तो हमारे साथ करें, दिल्ली के बच्चों से आपकी क्या दुश्मनी है?
"Delhi LG Anil Baijal blocks @ArvindKejriwal Govt's ⁰"Free Education Loan Scheme",
Asks to take advise from Centre" - @msisodia pic.twitter.com/n6PiZpbZqa
— AAP (@AamAadmiParty) September 22, 2017
मनीष सिसोदिया ने कहा कि अभी तक इस योजना के तहत दिल्ली के बच्चों को दिल्ली में ही उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख तक का लोन बिना गारंटी मिलता था. इस स्कीम का दायरा बढ़ाकर दिल्ली के बच्चों को दिल्ली के बाहर पढ़ने पर भी 10 लाख तक का लोन देने की योजना बनाकर दिल्ली सरकार ने एलजी के पास भेजा था, लेकिन दायरा बढ़ना तो छोड़िए, अब तो ये योजना बंद ही हो गई.