दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शनिवार को चांदनी चौक का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने चांदनी चौक, हनुमान मंदिर फ्लाईओवर और टाउन हॉल जाकर विकास कार्यों का जायजा लिया. बैजल ने नार्थ एमसीडी के टाउन हॉल रिडेवलपमेंट प्लान की जानकारी ली. टाउन हॉल में ही बैजल को एक प्रेजेंटेशन दिखाया गया कि विकसित होने के बाद टाउन हॉल में क्या बदलाव आएंगे.
प्रेजेंटेशन देखने के बाद एलजी ने एमसीडी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो सुनिश्चित करें कि इस ऐतिहासिक इमारत तक आने में किसी को दिक्कत न हो और इसे भी रिडेवलपमेंट प्लान में शामिल किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इमारत के महत्व को देखते हुए वक्त-वक्त पर इसकी मरम्मत भी होनी चाहिए और निगम को इसके रखरखाव पर खास ध्यान देना चाहिए. एलजी ने निगम कमिश्नर को कहा कि वह पीडब्ल्यूडी और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर एक ट्रैफिक प्लान बनाएं ताकि टाउन हॉल आने वाले लोगों को जाम में ना फंसना पड़े.
चांदनी चौक का दौरा करते हुए एलजी ने इलाके में नए पार्किंग लॉट्स के अलावा पुराने पार्किंग लॉट्स को अपग्रेड करने पर ज़ोर दिया. उन्होंने कहा कि नॉर्थ एमसीडी को चांदनी चौक के व्यावसायिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक छवि को देखते हुए साफ-सफाई का खास ध्यान रखना होगा. इसके साथ ही चांदनी चौक में बेतरतीब फैले बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने के निर्देश दिए जिससे चांदनी चौक सौंदर्यीकरण योजना को आगे बढ़ाया जा सके. एलजी ने इस दौरान ट्रांसपोर्ट कमिश्नर और जॉइंट सीपी ट्रैफिक को निर्देश दिए कि केवल रजिस्टर्ड ई-रिक्शा ही इलाके में चलें इसका खास ध्यान रखा जाए.
एलजी ने इसके बाद यमुना बाजार में हनुमान मंदिर इलाके का दौरा किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां बने फ्लाईओवर के नीचे की जगह को तय समय में साफ-सुथरा बनाया जाए और यहां पैदल चलने वालों के लिए व्यवस्था की जाए. एमसीडी अधिकारियों ने एलजी को बताया कि वह इस बारे में अगले एक महीने में इस काम की योजन बना कर उन्हें जानकारी देंगे. एलजी के साथ प्रशासन और सहयोगी विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे.