scorecardresearch
 

LG की हरी झंडी, दिल्ली के सरकारी स्कूलों में खुलेंगे 300 मोहल्ला क्लीनिक

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मोहल्ला क्लीनिक को बड़ी राहत दी है. एलजी ने सरकारी स्कूलों में मोहल्ला क्लीनिक खोलने को मंजूरी दे दी है. ऐसे करीब 300 मोहल्ला क्लीनिक खोले जाने हैं.

Advertisement
X
अनिल बैजल
अनिल बैजल

Advertisement

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मोहल्ला क्लीनिक को बड़ी राहत दी है. एलजी ने सरकारी स्कूलों में मोहल्ला क्लीनिक खोलने को मंजूरी दे दी है. ऐसे करीब 300 मोहल्ला क्लीनिक खोले जाने हैं.

हालांकि बैजल ने अपनी हरी झंडी के साथ ये शर्त भी लगाई है कि इसके लिए पहले संबंधित एजेंसियों से सरकार को एनओसी लेनी होगी ताकि एजुकेशन एक्ट के किसी प्रावधान का उल्लंघन न हो.

एलजी ने मोहल्ला क्लीनिकों के लिए दक्ष चिकित्सकों की भर्ती करने को कहा है. सूत्रों के मुताबिक एलजी ने प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है और अब जल्द ही स्कूल परिसरों में मोहल्ला क्लीनिक खोलने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

गौरतलब है कि नवंबर में तत्कालीन उपराज्यपाल नजीब जंग ने इस प्रस्ताव की फाइल केजरीवाल सरकार को वापस लौटा दी थी. उनका तर्क था कि दिल्ली स्कूल एजुकेशन एक्ट के तहत स्कूल परिसरों का इस्तेमाल केवल शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए ही हो सकता है.

Advertisement
Advertisement