दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच की तनातनी बढ़ती ही जा रही है. जंग ने गुरुवार की केजरीवाल की चिट्ठी का शुक्रवार को जवाब देकर उन पर पलटवार किया.
केजरीवाल ने साधा था PM पर निशाना
केजरीवाल ने गुरुवार को उपराज्यपाल को चिट्ठी में लिखा था, प्रधानमंत्री जी जीते, हम सब हार गए. अब आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि महिला आयोग की फाइल पर साइन करके महिला आयोग को चालू करा दीजिए. मैं फाइल आपके पास भेज रहा हूं.'
मालीवाल की फाइल पर हस्ताक्षर करने से इनकार
उपराज्यपाल ने शुक्रवार को महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर स्वाति मालीवाल की नियुक्ति वाली फाइल पर हस्ताक्षर करने से किया इनकार कर दिया और कहा कि इसके लिए प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ. उन्होंने यह भी पूछा कि उनकी नियुक्ति के बगैर यह नियुक्ति कैसे की गई?
पत्र के आखिर में लिखा शेर
जंग ने केजरीवाल को लिखे जवाब में उनके पत्र के भाव पर भी निराशा जताई और कहा कि प्रधानमंत्री के बारे में उन्होंने सही टिप्पणी नहीं की. अपने पत्र के आखिर में जंग ने एक शेर भी लिखा, 'ये जब्र भी देखा है तारीख की नजरों ने; लम्हों ने खता की थी, सदियों ने सजा पाई.'