दिल्ली नगर निगम के स्कूल भी अब पब्लिक स्कूलों से टक्कर ले सकेंगे. एसडीएमसी ने लाजपत नगर के निगम स्कूल को स्मार्ट क्लासेस और सीसीटीवी से लैस किया है, जिसका उदघाटन उपराज्यपाल नजीब जंग और एसडीएमसी कमिश्नर पीके गोयल ने गुरुवार को किया.
बच्चों को मिले अच्छा माहौल
साउथ एमसीडी का लाजपत नगर पार्ट टू का एक स्कूल है, जहां स्मार्ट क्लासरूम, सीसीटीवी और लाइब्रेरी का उद्घाटन दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने किया. इस मौके पर एसडीएमसी कमिश्नर पीके गोयल भी मौजूद थे. उद्धाटन के बाद जंग ने कहा कि एमसीडी स्कूलों में समाज के निचले तबके से बच्चे पढ़ने आते हैं और अगर उन्हें अच्छा माहौल मिले तो ये खुशी की बात है. एलजी ने अपनी स्पीच के दौरान कहा कि जब ब्रिटेन के सरकारी स्कूल भी पब्लिक स्कूलों जैसे होते हैं तो यहां क्यों नहीं.
आधुनिक तकनीक से मिलेगी शिक्षा
इस मौके पर एसडीएमसी कमिश्नर पीके गोयल ने बताया कि इसी स्कूल की तर्ज पर एसडीएमसी 40 और स्कूलों को भी एनजीओ की भागीदारी से स्मार्ट बनाएगी. इस स्कूल में स्मार्ट क्लासेस बनाए गए हैं, जहां बच्चों को आधुनिक पद्धति से पढ़ाया जाएगा. इसके अलावा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां 8 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.