संदीप कुमार की सेक्स सीडी मामले में गिरफ्तारी ने एक और सवाल उठाया और वो ये कि संदीप के बेटे का जन्म अमेरिका में हुआ. उनकी पत्नी ऋतु जब गर्भवती थीं तो संदीप कुमार भी दो बार 15-15 दिनों के लिए अमेरिका गए थे. हालांकि सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक वो उनका निजी ट्रिप था, जिसमें सरकार की ओर से कोई खर्च नहीं उठाया गया, लेकिन अब सभी मंत्रियों के विदेश दौरे के ब्यौरे पर उप राज्यपाल नजीब जंग की नजर है.
उपराज्यपाल नजीब जंग ने मांगी जानकारी
उप राज्यपाल की ओर से एक चिट्ठी सभी विभागों के मुखिया को लिखी गई है. दिल्ली सरकार के सभी विभागों को कहा गया है कि वो इस महीने की 12 तारीख तक ये जानकारी मुहैया कराएं कि कौन सा मंत्री कितनी
बार विदेश दौरे कर चुका है और उसके विदेश दौरे पर उस विभाग ने कितना खर्च किया है? ये चिट्ठी उपराज्यपाल कार्यालय ने पिछले महीने की 29 तारीख को तमाम विभागों को भेजी थी.
सिसोदिया और जैन ने एक से ज्यादा बार की विदेश यात्रा
पिछले लगभग डेढ़ साल में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया , स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन एक से ज्यादा बार सरकारी खर्चे पर विदेश का चक्कर लगा चुके हैं. दरअसल 4 अगस्त को दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के बाद एलजी
नजीब जंग कई जानकारियां मांग चुके हैं जो अब तक सरकार ने उनसे साझा नहीं की हैं.
मंत्रियों के सहयोगियों और सरकारी अधिकारियों की यात्राओं के बारे में भी पूछा
उपराज्यपाल सचिवालय से मांगी गई जानकारी सिर्फ मंत्रियों के दौरे का ही ब्यौरा नहीं है. जानकारी मंत्रियों के सहयोगियों से लेकर सरकारी अधिकारियों के बारे में भी मांगी गई है, जो पिछले 18 महीनों में विदेश गए हैं.
विदेशी दौरे के अलावा अगर सरकार का उन पर कोई खर्च आया है, तो वो जानकारी भी उप राज्यपाल को 12 सितंबर तक देनी होगी.