scorecardresearch
 

LG नजीब जंग के कुक के नवजात बच्चे की मौत, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग और आम आदमी पार्टी सरकार के बीच जारी तनातनी में एक नया अध्याय जुड़ गया है. जंग के कुक मोहम्मद नदीम ने अपने नवजात बच्चे को खोने के बाद दिल्ली सरकार के एक अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
जंग के कुक ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया
जंग के कुक ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया

Advertisement

दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग और आम आदमी पार्टी सरकार के बीच जारी तनातनी में एक नया अध्याय जुड़ गया है. जंग के कुक मोहम्मद नदीम ने अपने नवजात बच्चे को खोने के बाद दिल्ली सरकार के एक अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

उप राज्यपाल निवास और दिल्ली विधानसभा के नजदीक स्थित अरुणा आसफ अली अस्पताल प्रशासन पर नदीम ने अपने बच्चे की मौत के लिए लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि गुरुवार की रात 24 साल की उनकी पत्नी सबा बानो को डिलीवरी के लिए अस्पताल ले जाया गया था. जहां डिलीवरी के वक्त उनके बच्चे की मौत हो गई.

पुलिस शिकायत का एलजी निवास से वास्ता नहीं
उत्तरी दिल्ली के पुलिस डिप्टी कमिश्नर मधुर वर्मा ने हमारे सहयोगी अखबार 'मेल टुडे' को बताया कि हमें मामले की व्यक्तिगत शिकायत मिली है. इसका उप राज्यपाल या उनके निवास से कोई जुड़ाव नहीं है. वहीं अस्पताल में बानो के इलाज से जुड़े डॉक्टर्स ने बताया कि गुरुवार रात को बानो को अस्पताल लाया गया था. डिलिवरी के वक्त बच्चे का वजन 4.5 किलोग्राम था. जच्चा-बच्चा की हालत गंभीर थी. हमने मां को बचा लिया, लेकिन बच्चे को नहीं बचा पाए.

Advertisement

काम नहीं कर रही थी अस्पताल की कुछ मशीनें
बानो के परिजनों के डॉक्टर्स और अस्पातल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि गंभीर मामले की जान बूझकर अनदेखी की गई. सुविधा मुहैया होने के बावजूद डॉक्टर्स ने नॉर्मल डिलिवरी के लिए दबाव बनाकर इंतजार करवाया. इससे मरीज की हालत बिगड़ गई. वहीं अस्पातल की ओर से कहा गया कि कुछ मशीनें काम नहीं कर रही थी. उप राज्यपाल की ओर से अस्पताल प्रबंधन पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है.

एलजी निवास ने नहीं मिली कोई प्रतिक्रिया
मोहम्मद नदीम उप राज्यपाल निवास में कुक का काम करते हैं. एक सीनियर डॉक्टर ने बताया कि वह नियमित मेडिकल जांच के लिए कई बार अस्पताल आते रहे हैं. गुरुवार देर रात नजीब जंग के परिजनों ने भी अस्पताल पहुंचकर मामले में दखल दिया था. इसके बाद वहां हंगामा भी हुआ. फिलहाल उप राज्यपाल निवास से किसी ने फोन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया बच्चे का शव
अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिडेंट डॉ. कुलभूषण गोयल ने कहा कि हम मामले की निगरानी कर रहे हैं. जानकारों के मुताबिक बच्चे का वजन 3.5 किलोग्राम से अधिक रहने पर सीजेरियन डिलिवरी की जाती है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हम और कुछ बताने की हालत में होंगे. बच्चे के शव को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Advertisement
Advertisement