एमसीडी कर्मचारियों की हड़ताल के बीच कर्मचारी नेताओं से हुई बातचीत के आधार पर एलजी नजीब जंग ने दिल्ली सरकार से जल्द बकाया देने को कहा है. जंग ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया को पत्र लिखकर पूर्वी और उत्तरी दिल्ली एमसीडी की खस्ता आर्थिक हालत के बारे में बताया है.
आर्थिक आपातकाल जैसे हालात
जंग ने पत्र में कहा है कि म्युनिसिपल निकायों के लिए अलग से फंड निकालें और मुहैया कराएं ताकि निकाय अपने कर्मचारियों को बकाए और वेतन का जल्द भुगतान कर सके. एलजी ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि दिल्ली में हड़ताल को देखकर लग रहा है कि आर्थिक आपातकाल जैसे हालात हैं. इसके पहले जंग ने कर्मचारी नेताओं को भरोसा दिलाया था कि वह बुधवार को इस मसले पर दिल्ली सरकार के साथ बैठक करेंगे.