उप-राज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि लोगों ने इस बार बदलाव के लिए वोट किया है और सरकार को इस बात का पूरा अहसास है कि लोगों ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्होंने कहा कि जनलोकपाल विधेयक आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की प्राथमिकता है. विधानसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उनके वादे को पूरा किए जाने की उम्मीद जताई. उन्होंने साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर बिजली कंपनियां ऑडिट नहीं कराती हैं तो इन्हें बंद कर दिया जाएगा.
लालबत्ती का इस्तेमाल बंद...
उन्होंने कहा, 'दिल्ली ने इस बार बदलाव के लिए वोट किया है. नई तरह की राजनीति में लोगों ने भरोसा दिखाया है. दिल्ली में कोई भी विधायक या मंत्री लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं करेंगे इसके अलावा उनके लिए विशेष सुरक्षा भी नहीं होगी.'
भ्रष्टाचार से लड़ेंगे...
उन्होंने कहा, 'भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे. विकास के लिए लोगों के सुझाव लिए जाएंगे. मोहल्ला सभाएं शुरू की जाएंगी. अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा और झुग्गी में रहने वाले लोगों को पक्का मकान दिया जाएगा.'
बिजली कंपनियों पर गाज...
उप-राज्यपाल ने कहा, 'जो कंपनियां CAG ऑडिट नहीं कराएंगी उन्हें बंद कर दिया जाएगा. बिजली मीटरों की भी जांच होगी.' उन्होंने साथ ही कहा, 'दिल्ली में सरकारी स्कूलों की स्थिति सुधारी जाएगी, उन्हें प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाया जाएगा. 500 स्कूल खोले जाएंगे.'
जनलोकपाल हमारी प्राथमिकता...
उन्होंने कहा, 'जनलोकपाल हमारी प्राथमिकता है. इसके अलावा दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करेगी. लाल डोरे का विस्तार किया जाएगा. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सरकार प्रतिबद्ध है.' उन्होंने कहा कि शहर में और सरकारी स्कूल खुलने चाहिए और महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए.