देश में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से लगाए गए लॉकडाउन में व्यवसायिक गतिविधियां पूरी तरह ठप हो गई थीं सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने की इजाजत थी. अब धीरे-धीरे देश लॉकडाउन से अनलॉक मोड में आ रहा है. अनलॉक- 4 में कई तरह की व्यवसायिक गतिविधियों को वापस शुरू करने की छूट दी गई है. मेट्रो सेवा भी कुछ दिन में शुरू होने वाली है. इस बीच नई जानकारी सामने आई है कि दिल्ली में 9 सितंबर से पब और बार को खोलने की इजाजत दे दी गई है.
जानकारी के मुताबिक इस बाबत केजरीवाल सरकार ने प्रस्ताव एलजी अनिल बैजल के कार्यालय भिजवाया था जिसको उपराज्यपाल ने मंजूरी दे दी है. इस आदेश के बाद दिल्ली में पब/बार/रेस्टोरेंट और होटल में शराब सर्व की जा सकेगी. हालांकि इसके लिए केंद्र सरकार के एसओपी यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का पालन करना होगा.
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने जारी की एसओपी
ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 9 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक ट्रायल बेसिस पर 'बार' खोलने की इजाजत दी गई. इसके लिए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने बाकायदा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किए हैं.
- केवल कंटेनमेंट जोन के बाहर वाले बार खुलेंगे
- केवल बिना लक्षण वाले लोगों या ग्राहकों को ही घुसने की इजाजत होगी और मास्क बिना प्रवेश नहीं होगा
- एंट्री के समय हाथों को सैनिटाइज और थर्मल स्क्रीनिंग करना अनिवार्य होगा
- सीटिंग कैपेसिटी के 50 फीसदी ही लोग अंदर हो सकेंगे जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके
- किसी भी खड़े हुए कस्टमर को होटल रेस्टोरेंट या क्लब में सर्व नहीं किया जाएगा
- लाइसेंस धारक को पर्याप्त संख्या में लोगों की तैनाती करनी होगी जिससे नियमों का पालन हो सके
- केवल बिना लक्षण वाला स्टाफ ही रखा जाएगा और उसको भी ग्लव्स, फेस मास्क पहनने के साथ निरंतर हाथों को साफ करना होगा
- इन सबके अलावा 4 जून को केंद्र सरकार ने जो स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर होटल और रेस्टोरेंट के लिए जारी किए थे उनका भी पालन करना होगा
- नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई की जाएगी. यही नहीं उस क्लब होटल या रेस्टोरेंट के जनरल मैनेजर या मैनेजर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी और होटल रेस्टोरेंट या क्लब या रेस्टोरेंट सील भी किया जाएगा. एक्साइज लाइसेंस भी रद्द हो सकता है.
7 सितंबर से फिर दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो
अनलॉक- 4 के तहत केंद्र सरकार ने देश में मेट्रो सेवा फिर से शुरू करने की इजाजत दे दी है. इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में भी मेट्रो चलाने की मंजूरी मिल चुकी है. हालांकि इस दौरान मेट्रो का सफर करने वाले लोगों को कई नियमों का पालन भी करना होगा.
दिल्ली में सात सितंबर से मेट्रो सेवा को आम लोगों के लिए फिर से शुरू किया जाएगा. इस दौरान मेट्रो का संचालन चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा और धीरे-धीरे मेट्रो की सभी लाइन को खोला जाएगा. वहीं मेट्रो की शुरुआत के साथ ही सफर करने वाले लोगों को कुछ नियमों का पालन भी करना होगा. मेट्रो सेवाएं शुरू करने को लेकर विस्तृत एसओपी और गाइडलाइन जारी की गई हैं.