scorecardresearch
 

दिल्ली में हल्की बारिश के आसार

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह मौसम साफ रहा. हालांकि मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.

Advertisement
X

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह मौसम साफ रहा. हालांकि मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. उत्तराखंड में भारी बारिश

Advertisement

भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'आसमान मुख्य तौर पर साफ रहेगा. शाम के समय आंशिक तौर पर बादल छाएंगे. कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.' कम हुई कश्मीर में बाढ़ की आशंका

राजधानी में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

सुबह 8.30 बजे वातावरण में नमी 84 फीसदी दर्ज की गई. इससे पहले रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 30.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

(इनपुट: IANS)

Advertisement
Advertisement