दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश और उत्तर भारत के कुछ इलाकों में आंशिक बदली से सोमवार को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. शाम को दिल्ली-एनसीआर में मौसम खुशगवार हो गया और थोड़ी बारिश भी हुई.
यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सफदरजंग, लोधी रोड और पालम स्थित मौसम केंद्रों ने पिछले 24 घंटों में बारिश होने की बात कही है .
बदली से गर्मी में राहत
उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आंशिक बदली से बीते दिनों झुलसा देने वाली गर्मी से थोड़ी राहत रही . मगर पूर्वाचल के अधिकांश इलाकों में तापमान सामान्य से ज्यादा ही रहा. आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान बदली के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान बीते दिनों के मुकाबले खासा कम रहा. मगर पूवार्ंचल में दिन का तापमान पहले से कम मगर सामान्य से अधिक रहा.
इस अवधि में वाराणसी प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा जहां दिन का सर्वोच्च तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में बदली हो सकती है और कहीं कहीं आंधी उठने की भी संभावना है जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है.
राजस्थान में अर्द्धसैनिक बलों की भर्ती पर सवाल!
उधर कड़ी गर्मी के चलते राजस्थान में अर्द्धसैनिकों बलों की भर्ती पर सवाल उठ रहे हैं. एक हफ्ते से चल रही इस भर्ती में रोज जैसलमेर में 20-25 युवक दौड़ के दौरान हीट-स्ट्रोक का शिकार होकर बेहोश हो रहे हैं.
सोमवार को भी जैसलमेर और पोखरण में 15 से ज्यादा युवक दौड़ के दौरान हीट स्ट्रोक का शिकार होकर बेहोश हो गए. उन्हें एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया गया. राजस्थान में कुल 17 सेंटरो पर बीएसएफ के कांस्टेबलों की भर्ती की जा रही है.