scorecardresearch
 

दिल्ली में हल्की बारिश से न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस ऊपर

राजधानी दिल्ली में सुबह-सुबह बादलों की आवाजाही के बीच में न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस ऊपर है.

Advertisement
X
ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत
ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत

Advertisement

राजधानी दिल्ली में सुबह-सुबह बादलों की आवाजाही के बीच में न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस ऊपर है. राजधानी में 25 जनवरी की रात से ही बादलों ने धमाचौकड़ी शुरू कर दी थी और 26 जनवरी को रिपब्लिक डे के दिन गरज के साथ रुक-रुककर बारिश का सिलसिला लगातार बना रहा है. दिल्ली एनसीआर में बादलों की आवाजाही अगले 12 घंटे में रुक जाएगी और आसमान साफ हो जाएगा.

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही के बीच गरज के साथ अगले 24 घंटे में एक दो बार बौछारें पड़ सकती हैं. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सोनीपत, पानीपत, बड़ौत, मोदीनगर मेरठ और बागपत में सुबह-सुबह ही हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई है. ऐसा अनुमान है 28 तारीख की सुबह से इन सभी इलाकों में मौसम साफ हो जाएगा.

Advertisement

राजधानी दिल्ली में बादल छाए होने की वजह से दिन का तापमान सामान्य के मुकाबले 2 डिग्री सेल्सियस कम रह कर 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किए जाने का अनुमान है. शनिवार यानी 28 जनवरी से यहां पर मौसम साफ हो जाएगा. लेकिन इस वजह से रात के तापमान में गिरावट आएगी. न्यूनतम तापमान मौजूदा 16 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 10 से 11 डिग्री सेल्सियस के आस पास आ जाएगा. अगले 7 दिनों तक न्यूनतम तापमान इसी के आसपास बने रहेंगे. अगर दिन के तापमान की बात करें तो उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से अगले 7 दिनों तक 22 डिग्री सेल्सियस के आस पास ही रहेंगे. यानी जनवरी की ठंड फरवरी में भी जाने वाली नहीं है.

Advertisement
Advertisement