राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह की शुरुआत सुहाने मौसम और हल्की बूंदाबंदी के साथ हुई. यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आगे और बारिश होने की सम्भावना जताई है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया, 'आसमान बादलों से घिरा रहेगा. आगे दिन में गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं.' आईएमडी के अधिकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह 8.30 बजे से शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक शहर में 2.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
वातावरण में नमी सुबह 8.30 बजे 74 फीसदी दर्ज की गई जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. एक दिन पूर्व गुरुवार को अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम सामान्य से एक डिग्री अधिक 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में मानसून ने 15 दिन पहले 16 जून को दस्तक दी और अब तक यहां 115.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.