भारत 26 जनवरी को अपना गणतंत्र दिवस मना रहा है. इसे लेकर राजधानी में खास तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में एक फैसला यह भी आया है कि दिल्ली में अब 26 जनवरी पर बार और रेस्त्रां में भी शराब नहीं परोसी जाएगी. पहले 26 जनवरी को ड्राई डे घोषित होता था, लेकिन बार और रेस्त्रां में शराब परोसने की इजाजत थी. इस बार पहली बार ऐसा हो रहा है जब 26 जनवरी को बार और रेस्त्रां में भी शराब बिक्री को प्रतिबंधित किया गया है.
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सोमवार को इसे लेकर आदेश जारी किया है. इसके साथ ही महाशिवरात्री, रामनवमी और होली पर भी दुकानों पर शराब बिक्री पर पाबंदी रहेगी. केजरीवाल सरकार ने स्वामी दयानंद जयंती और गुरु रविदास जयंती पर भी ड्राई डे घोषित किया है, इस दिन भी शराब की दुकानें बंद रहेंगीं.
बार और रेस्त्रां पर पहली बार पाबंदी
26 जनवरी को ड्राई डे पर शराब की दुकानों के साथ-साथ बार और रेस्त्रां में भी शराब बिक्री पर रोक रहेगी. दिल्ली में पहली बार केजरीवाल सरकार की तरफ से बार और रेस्त्रां में भी शराब परोसने का फैसला लिया गया है. इससे पहले ड्राई डे के दौरान सिर्फ शराब के ठेके बंद रहते थे. लेकिन बार और रेस्त्रां में शराब परोसने पर रोक नहीं थी. ऐसा दिल्ली में पहली बार हुआ है, जब 26 जनवरी को बार-रेस्त्रां में शराब नहीं परोसी जाएगी.
ड्राई डे की लिस्ट जारी
दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग की ओर से 1 जनवरी 2023 से लेकर 31 मार्च 2023 तक ड्राई डे की सूची जारी की है. इसमें केजरीवाल सरकार ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 5 फरवरी को गुरु रविदास जयंती, 15 फरवरी को स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती, 18 फरवरी को महाशिवरात्री, 8 मार्च को होली और 30 मार्च को राम नवमी पर ड्राई डे घोषित किया है. इस दौरान शराब के ठेके बंद रहेंगे.
दिल्ली में केजरीवाल सरकार हर 3 महीने पर ड्राई डे की सूची जारी करती है. वर्तमान में करीब 21 ड्राई डे पूरे साल में पड़ते हैं.
पूरे देश में 22 ड्राई डे
दिल्ली के अलावा पूरे देश में इस साल 22 दिन ऐसे रहने वाले हैं जब शराब की बिक्री नहीं होगी. वहीं बिहार और गुजरात जैसे राज्य ड्राई स्टेट हैं, जहां आधिकारिक तौर पर शराब की बिक्री प्रतिबंधित है. देश के अलग-अलग राज्यों में होलीडेज के हिसाब से साल के कुछ खास दिन को ड्राई डे (Dry Day) रखा जाता है.