scorecardresearch
 

दिल्ली: MCD उपचुनाव में 45.90 फीसदी मतदान

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 13 वार्ड्स में उपचुनाव के लिए रविवार को वोटिंग हुई. चुनाव करवा रहे अधिकारियों के मुताबिक उपचुनाव में कुल 45.90 फीसदी मतदान किया गया. आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा भाटी वार्ड में 64 फीसदी और सबसे कम मटियाला वार्ड में 33 फीसदी मतदान हुआ.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 13 वार्ड्स में उपचुनाव के लिए रविवार को वोटिंग हुई. चुनाव करवा रहे अधिकारियों के मुताबिक उपचुनाव में कुल 45.90 फीसदी मतदान किया गया. आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा भाटी वार्ड में 64 फीसदी और सबसे कम मटियाला वार्ड में 33 फीसदी मतदान हुआ.

उपचुनाव में छह लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करनेवाले थे. एमसीडी उपचुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय है और मैदान में 95 उम्मीदवार हैं. 2017 में होने वाले एमसीडी चुनाव से पहले उपचुनाव को राजनीतिक दलों के लिए एक अग्निपरीक्षा माना जा रहा है. निगम में सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का विश्वास जता रहीं हैं, जबकि आप विधानसभा चुनाव की तरह अपना प्रदर्शन दोहराना चाहती है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी पहली बार एमसीडी चुनाव में किस्मत आजमा रही है.मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ. इसके लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. खासकर उत्तर दिल्ली के क्षेत्रों में सुरक्षा इंतजाम और भी कड़े हैं, जहां दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों को अन्य वार्ड्स के मुकाबले ज्यादा संवेदनशील माना है.

Advertisement

इन 13 वार्ड्स में उपचुनाव
जिन 13 वार्ड्स में उपचुनाव हुए, वो हैं- कमरूद्दीन नगर, शालीमार बाग (नॉर्थ), बल्लीमारन, नवादा, विकस नगर, मटियाला, नानकपुर, मुनीरका, भाटी, तेहखंड, ख‍िचड़ीपुर, झ‍िलमिल और वजीरपुर. मतगणना 17 मई को होगी.

Advertisement
Advertisement