दिल्ली पुलिस ने चोरी की लग्जरी गाड़ियों (SUV) को बेचने के आरोप में 37 साल की एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपायुक्त अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि आरोपी की पहचान बिहार के पाटलिपुत्र की रहने वाली लवली सिंह के रूप में हुई है. पिछले साल उसके पति गोविंद को भी चोरी की मारुति ब्रेज़ा के साथ गिरफ्तार किया गया था.
डीसीपी ने कहा, पूछताछ करने पर गोविंद ने खुलासा किया था कि उसकी पत्नी लवली को दिल्ली से चोरी की कई लग्जरी गाड़ियां मिली थीं और उसने उन्हें बिहार और झारखंड में दूसरों को बेच दिया था. इसके बाद लवली सिंह को गिरफ्तार करने के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई. मगर, वह अपना ठिकाना बदलकर पुलिस को चकमा देती रही. साथ ही पुलिस ले बचने के लिए हाई प्रोफाइल सोसाइटी में रहता थी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली से चोरी हुई नड्डा की पत्नी की फॉर्च्यूनर वाराणसी में मिली, नागालैंड भेजने की थी तैयारी
'3 अप्रैल को पाटलिपुत्र इलाके से किया गिरफ्तार'
डीसीपी ने कहा, 20 दिसंबर 2023 को कोर्ट ने उसे फरार अपराधी घोषित कर दिया गया था. इसके बाद उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया और 3 अप्रैल को लवली को पाटलिपुत्र इलाके से गिरफ्तार किया गया और ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया. पूछताछ के दौरान लवली ने पुलिस को बताया कि वह स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक बीमा कंपनी में नौकरी की.
'फॉर्च्यूनर और हुंडई कार समेत नौ एसयूवी जब्त'
इस दौरान उसकी मुलाकात ऐसे लोगों से हुई, जो चोरी के वाहनों की खरीद-फरोख्त में लगे हुए थे. इसके बाद वह और उनके पति गोविंद चोरी के वाहनों की बिक्री और खरीद में शामिल होने लगे. उसने यह भी खुलासा किया कि उसे 2021 में चोरी के वाहनों और डकैती से जुड़े एक मामले में झारखंड के रांची में गिरफ्तार किया गया था. डीसीपी ने आगे बताया कि पुलिस ने फॉर्च्यूनर और हुंडई कार समेत नौ एसयूवी जब्त की हैं. मामले में आगे की जांच जारी है.