2019 के लोकसभा चुनाव में भले अभी वक्त हो लेकिन राजनीतिक दलों को अपने वोट बैंक की चिंता सताने लगी है. दिल्ली में वोटर लिस्ट से लाखों नाम कटने के आरोप लगा रही आम आदमी पार्टी और आरोप झेल रही बीजेपी के बीच, वैश्य वोट बैंक को लेकर वार पलटवार शुरू हो गया है. बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद विजय गोयल के एक ट्वीट के बाद आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर हो गई है.
विजय गोयल ने अरविंद केजरीवाल को ट्वीट करते हुए वोट काटने के आरोप पर सवाल खड़े किए.
दिल्ली के बनिए इस बात से नाराज़ हैं कि @ArvindKejriwal और उनकी पार्टी बनियों को बेवक़ूफ़ समझती है. क्या वैश्य समाज इस बात पर विश्वास करेगा कि भाजपा ढूंढ-ढूंढ कर उनका वोट काटेगी? जबकी सच तो यह है कि दिल्ली से दो वैश्य नेता केंद्र सरकार में मंत्री हैं.
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) December 8, 2018
मोदी बनियों के लिए हानिकारक
इस ट्वीट के बाद विजय गोयल आम आदमी पार्टी के निशाने पर आ गए हैं. AAP नेता एक के बाद एक विजय गोयल के ट्वीट पर जवाब दे रहे हैं. पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट करते हुए गोयल पर निशाना साधा.
.@VijayGoelBJP जी, मोदी का बनियों को तोहफ़ा: नोटबंदी करके धंधा बर्बाद किया, सीलिंग से क़िस्मत सील की, जीएसटी ने व्यापार ख़त्म किया, देश भर में बनियों पर रेड और अब वोट भी कटवा रहे। साफ़ है कि मोदी बनियों के लिए हानिकारक है।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) December 8, 2018
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी बनिया वोट बैंक पर ट्विटर WAR में शामिल हो गए और उन्होंने बीजेपी को घेरने की कोशिश की.
भाजपा ने दिल्ली के कुल 8 लाख बनिए वोटरो में से 4 लाख के नाम क्यों कटवाए, जवाब दीजिए .@VijayGoelBJP
भाजपा की नोटबंदी GST जैसी ग़लत नीतियों की वजह से व्यापारियों के धंधे चौपट हो गए। इसलिए बनिए इस बार भाजपा को वोट नहीं दे रहे। तो क्या इसका मतलब आप उनके वोट कटवा दोगे? ऐसे जीतोगे? https://t.co/DT32jsINFS
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 8, 2018
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से लोकसभा प्रभारी दिलीप पांडेय ने विजय गोयल का ट्वीट शेयर करते हुए एक कविता लिखकर पलटवार किया.
.@VijayGoelBJP जी की बीजेपी का अद्भुत बनिया प्रेम का मर्म:
तुम चंदा देते रहो, हम धंधा उजाड़ते जाएँगे।
तुम मंच सजाते रहो, हम रेड कराते जाएँगे।
तुम लंच खिलाते रहो, हम सीलिंग करवाते जाएँगे।
जैसे ही पता चला बनिया समाज वोट नहीं देगा, उनके वोट कटवा दिए, एन्टी-बनिया BJP का खेल ख़त्म👍
— Dilip K. Pandey (@dilipkpandey) December 8, 2018आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने विजय गोयल के ट्वीट पर तंज करते हुए मुद्दे को बनिया बैंक से जोड़ दिया.
बीजेपी का अद्भुत बनिया प्रेम: तुम चंदा देते रहो, हम धंधा उजाड़ते जाएँगे। तुम मंच सजाते रहो, हम रेड कराते जाएँगे। तुम लंच खिलाते रहो, हम सीलिंग करवाते जाएँगे। @VijayGoelBJP
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 8, 2018
संजय सिंह ने आगे आरोप लगाते हुए विजय गोयल के बयान को मजाक बताया. संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि बीजेपी को 80 प्रतिशत चंदा बनिया समाज से मिलता है. इसके बावजूद मोदी सरकार में 73 में से सिर्फ 2 मंत्री बनिया समाज से हैं.
आम आदमी पार्टी के विधायक राजेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि सीएम और उनके मंत्री बनिया हैं इसलिए बीजेपी दिल्ली में वोट काट रही है.Sirji 2 prominent ministers out of 7 from AAP Cabinet are baniyas, speaker of Delhi Vidhan Sabha is a baniya. BJPs 80% donation comes from baniyas yet only two out of 73 ministers in Modi govt are baniyas. What a joke? @VijayGoelBJP
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 8, 2018
भाई साहब चलो बानिए वाली भाषा मे बात करे 72 मंत्रियों मे से केवल 2 यानी 2.77%, दिल्ली में मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी स्वयं, एक मंत्री @SatyendarJain जी जिनके पीछे आपकी पार्टी हाथ धो कर पीछे पड़ी हुई है, विधानसभा अध्य्क्ष रामनिवास गोयल जी, कितने प्रतिषद हो गए आप खुद ही निकल लो
— Rajesh Gupta (@rajeshgupta) December 8, 2018
दिलचस्प बात ये रही कि AAP नेताओं की सोशल मीडिया पर बयानबाजी को मुख्यमंत्री अरविंद लगातार शेयर करते नज़र आए. हालांकि इतना तय है कि जमीन पर लोकसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर वोट बैंक की राजनीति काफी तेज हो गई है. फिलहाल, वैश्य वोट बैंक में फायदा और नुकसान देख रहे राजनीतिक दल इस मुद्दे को गंवाने का कोई मौका हाथ से नहीं छोड़ना चाहते हैं.