scorecardresearch
 

अब मासिक किस्त पर AAP का फोकस, चंदा जुटाने के लिए केजरीवाल की कैंपेन

आम आदमी पार्टी के मुताबिक इस अभियान को पूरे देश में चलाया जाएगा. चंदा जुटाने के लिए ना केवल सोशल मीडिया बल्कि घर-घर जाकर लोगों से हर महीने एक किस्त की तर्ज पर, पार्टी को चंदा देने की अपील की जाएगी.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Advertisement

2019 लोकसभा चुनाव के लिए चंदा जुटाने के लिए आम आदमी पार्टी सोमवार को कैंपेन लॉन्च करने जा रही है. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल इस कैंपेन की शुरुआत करेंगे. AAP नेता गोपाल राय का कहना है कि आम आदमी पार्टी के पास चुनाव लड़ने और पार्टी संचालन के लिए पैसे नहीं हैं. ऐसे में पार्टी को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए यह अभियान चलाया जाएगा.

आम आदमी पार्टी ने चंदा जुटाने के इस कैंपेन के लिए 'आप का दान, राष्ट्र का निर्माण' का नारा दिया है. AAP ने 15 अक्टूबर को तालकटोरा स्टेडियम में पदाधिकारी सम्मलेन बुलाया है. सम्मेलन में देशभर से आए पार्टी के तमाम कार्यकर्ता, विधायक, सांसद, पार्षद और पदाधिकारियों के बीच राष्ट्रीय कैंपेन शुरू की जाएगी.

आम आदमी पार्टी के मुताबिक इस अभियान को पूरे देश में चलाया जाएगा. चंदा जुटाने के लिए ना केवल सोशल मीडिया बल्कि घर- घर जाकर लोगों से हर महीने एक किस्त की तर्ज पर, पार्टी को चंदा देने की अपील की जाएगी. इस अभियान के लिए पार्टी एक मोबाइल नंबर जारी करेगी, जो भी उस नंबर पर मिस कॉल करेगा, पार्टी की तरफ से उस पर कॉल जाएगा और टीम उनसे संपर्क करेगी. गोपाल राय ने बताया आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पृथ्वी रेड्डी इस अभियान के इंचार्ज होंगे.

Advertisement

गोपाल राय ने बताया ये अभियान आरबीआई द्वारा लागू E-NACH फॉर्म के तहत होगा. टीम इसके तहत सहयोग राशि देने वालों से संपर्क करके ये फॉर्म भरवायेगी और मासिक सहायता लेगी. अगर कोई एक बार ही सहयोग करना चाहता है तो वो चेक ये क्रेडिट कार्ड से कर सकता.

साथ ही साथ उन्होंने बताया अगर कोई कैश में सहयोग करना चाहता है तो 2000 की राशि तक सहयोग कर सकता है. कैश और एक बार सहायता देने वालों से भी पार्टी ENACH फॉर्म भरवायेगी. जो भी पार्टी को सहयोग राशि देगा उन्हें एसएमएस, ई-मेल या अन्य माध्यम से रसीद भी भेजी जाएगी.

Advertisement
Advertisement