scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में 3 करोड़ कैश बरामद, गुरुग्राम से करोल बाग डिलीवर करने आए थे आरोपी

चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस ने तीन करोड़ रुपये कैश बरामद किया है. दिल्ली कैंट इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्कूटी सवार तीन युवकों को रोका तो जब उनकी जांच की गई तो उनके बैग में भारी संख्या में कैश बरामद हुआ. पुलिस ने कैश और आरोपियों को आईटी विभाग को सौंप दिया है.

Advertisement
X
दिल्ली में भारी मात्रा में कैश बरामद
दिल्ली में भारी मात्रा में कैश बरामद

लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान करीब तीन करोड़ रुपये कैश बरामद किए हैं. पुलिस ने इस मामले में  दिल्ली कैंट इलाके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक, ये कैश शाहदरा एक स्क्रैप डीलर का है.  

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने 22 मार्च को दिल्ली कैंट इलाके में चेकिंग के दौरान दो स्कूटी सवारों को रोका. जब उनकी तलाशी ली गई दो बैग से तीन करोड़ रुपये कैश बरामद हुए, जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया.  

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए तीनों शख्स इसी स्क्रेप डीलर के लिए काम करते हैं. ये लोग गुरुग्राम से कैश लेकर आए थे और करोल बाग में किसी को डिलीवर करना था. पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौप दिया है. 

करोलबाग में किसे कैश देने आए थे आरोपी? IT कर रही जांच

अब इस मामले में आईटी विभाग जांच कर कर रहा है कि ये आरोपी किससे पैसा लेकर आए थे और करोल बाग में किसको सौंपने जा रहे थे. इसके साथ ही आईटी ये भी चांच कर रही है कि इस पैसे का इस्तेमाल का लोकसभा चुनाव में तो नहीं होना था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement