आगामी 25 मई को लोकसभा के छठे चरण का चुनाव होना है, जिसे देखते हुए डीएमआरसी की तरफ से दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है. दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोटिंग होनी है. ऐसे में चुनाव की ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों और आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए मेट्रो के समय में परिवर्तन किया गया है.
DMRC ने किया मेट्रो के समय में बदलाव
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स एक पोस्ट में बताया कि 25 मई को दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दिन सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 04:00 बजे से शुरू होंगी ताकि चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात कर्मचारी सुविधा का लाभ उठा सकें. वहीं सभी लाइनों पर ट्रेनें सुबह 06:00 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. इसके अलावा सुबह 6:00 बजे के बाद पूरे दिन सामान्य मेट्रो ट्रेन सेवाएं चलेंगी.
दिल्ली में लोकसभा चुनाव को देखते हुए डीएमआरसी की तरफ से यह फैसला लिया गया है. ताकि चुनाव की ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों और आम लोगों को वोटिंग के दौरान अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी हो. इसलिए 25 मई को सुबह 4 बजे से ही मेट्रो सेवाएं शुरू हो जाएंगी. वहीं सुबह 6 बजे तक हर 30 मिनट के अंतराल में स्टेशनों पर मेट्रो आएगी. वहीं वोटिंग के दिन मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो.