दिल्ली के आनंद विहार आईएसबीटी पर बस में लूट का मामला सामने आया है. मुसाफिरों के मुताबिक, एक निजी बस ऑपरेटर ने कुछ लोगों को देहरादून और ऋषिकेश जाने के लिए बस में बैठाया, लेकिन बस खराब होने से बस आगे नहीं जा पाई. इसी दौरान लूट की घटना हुई.
बताया गया है कि बस का एसी काम ना करता देख मुसाफिरों ने ऑपरेटर से किराया वापस मांगा, लेकिन ऑपरेटर ने किराया वापस करने से इनकार कर दिया. इसके बाद कुछ लोग बस के अंदर घुसे और लोगों को धमकाने लगे. इस दौरान उन्होंने कुछ मुसाफिरों से उनके मोबाइल फोन छीने और कुछ मुसाफिरों से नकदी लूटकर फरार हो गए.
मुसाफिरों के मुताबिक, बदमाशों के पास हथियार भी थे और उन्होंने लोगों के साथ मारपीट भी की. मुसाफिरों के मुताबिक ये सभी लोग बस ऑपरेटर के जानने वाले लोग थे. घटनाक्रम के बाद लोगों ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत मधु विहार थाने में की है. पुलिस ने भी मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है.
एक मुसाफिर ने बताया, 'बस खराब होने पर हमने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन उसने पैसे नहीं दिए. उन लोगों ने इसके बाद कुछ लोग बस में घुसे. लोगों से मारपीट की और मोबाइल और नगदी छीन कर फरार हो गए.