लव जिहाद पर विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि जयपुर के आध्यात्मिक मेले में विश्व हिंदू परिषद द्वारा वितरित लव जिहाद संबंधित साहित्य पर जिस तरह की आपत्ति सेक्युलर बिरादरी ने की है. उससे उनकी हिंदू विरोधी मानसिकता स्पष्ट हो जाती है. विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा है कि आज पूरा विश्व लव जिहाद के षड्यंत्र पर चिंता व्यक्त कर रहा है. पश्चिम में इसे रोमियो जिहाद कहा जाता है.
भारत में भी लव जेहाद नाम केरल उच्च न्यायालय ने दिया है. ऐसे ही एक मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर इस सेक्युलर बिरादरी को अवश्य बताने चाहिए. उन्होंने पूछा कि, 'केवल हिंदू लड़कियां ही मुस्लिम लड़कों से शादी क्यों करती हैं? मुस्लिम लड़कियां हिंदू लड़कों से क्यों नहीं? ऐसी शादी के बाद क्यों केवल हिंदू लड़कियां ही धर्म परिवर्तन करती हैं, मुस्लिम लड़के क्यों नहीं? ऐसी शादी के बाद क्यों कई लड़कियां ढूंढने पर भी नहीं मिलती?'
सुरेंद्र जैन का कहना है कि केरल कर्नाटक के बाद अब पूरे देश में इस तरह के हजारों उदाहरण सामने आ चुके हैं. बहुत मामलों में तो हिंदू लड़कियों ने स्वयं प्रेस के सामने उपस्थित होकर अपने उत्पीड़न की पीड़ा को व्यक्त किया है. इन सब के बावजूद सेक्युलर बिरादरी, हिन्दुओं द्वारा देश की रक्षा के लिए चलाये जा रहे, इस जागरण अभियान को कैसे अपमानित कर सकती है.
सुरेंद्र जैन ने कहा कि भारत में तो लव जिहाद का एक नया आयाम सामने आ रहा है. बहकाई गई कई लड़कियों को आतंकवादियों के पास भेजा जा रहा है. केरल में पहले एक पीड़ित पिता द्वारा गुहार लगाई गई थी. अब एक मां ने भी अदालत में अपील करके अपनी बेटी को बचाने की मांग की है. सर्वोच्च न्यायालय को इन मामलों की जांच एनआईए को सौंपनी पड़ी. केरल से गायब हुई कई लड़कियों को आतंकी संगठनों में भर्ती करने का अंदेशा समाज के कई वर्गों को है. आज लव जिहाद राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा बन चुका है.
एक बयान में विश्व हिंदू परिषद ने यह भी कहा कि भारत के कई स्थानों पर इन षड्यंत्रों के कारण भीषण असंतोष पनप रहा है. लद्दाख में कई वर्षों से जिहादियों के द्वारा चल रहे इस षड्यंत्र को अब चरम सीमा पर पहुंचाया जा चुका है. इसलिए पिछले दिनों कई बौद्धों ने कुछ जिहादियों की पिटाई भी की. पड़ोसी देश श्रीलंका में भी इसी कारण मुस्लिमों और बौद्धों में झड़पों के समाचार आ रहे हैं. म्यांमार में रोहिंग्याओं के साथ संघर्ष के मूल में भी लव जिहाद की ही घटनाएं थी. अब समय आ गया है की इस षड्यंत्र को सेकुलरिज्म की आड़ में छिपाने की जगह उजागर किया जाए और गैर मुस्लिमों को सावधान किया जाए. कश्मीर के उदाहरण से सब को सबक सीखना चाहिए.
सुरेंद्र जैन का कहना है कि मुस्लिम समाज को म्यांमार से पाठ सीखना होगा. लद्दाख व श्रीलंका में शुरुआत हो चुकी है. जिहादियों के पापों को सेक्युलर बिरादरी कितना भी छुपा ले पीड़ित समाज एक सीमा के बाद प्रतिकार करेगा ही. इससे सौहार्द तो समाप्त होगा ही, सह-अस्तित्व के लिए भी संकट निर्माण होगा. उन्हें जेहाद के हर रूप से तौबा करनी होगी तथा गैर मुस्लिमों के साथ प्रेम से रहना सीखना होगा.