scorecardresearch
 

अब लवली ने किया पलटवार, शीला दीक्षित को बताया कांग्रेस पर बोझ

दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
अरविंदर सिंह लवली
अरविंदर सिंह लवली

Advertisement

दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर निशाना साधा है. लवली का कहना है कि शीला दीक्षित अब कांग्रेस पार्टी के लिए बोझ बन गईं है और वो कांग्रेस में हैं ही क्यों इस बात पर उन्हें आश्चर्य है.

अरविंदर सिंह लवली बीजेपी में शामिल बाद पहली बार दिल्ली बीजेपी के दफ्तर में पहुंचे और यहां उनका दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने स्वागत किया. लवली ने प्रेस कान्फ्रेंस में कांग्रेस के नेताओं को आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस अब वो कांग्रेस नहीं रही, जो कांग्रेस तब थी जब वह पहली बार एमएलए बने थे और मंत्री के तौर पर काम किया था. कांग्रेस में अब कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं है.

लवली ने शीला दीक्षित के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की, जिसमें शीला ने लवली को गद्दार करार दिया था. लवली ने कहा कि शीला जी उनकी मां की तरह हैं, लेकिन वह अब कांग्रेस पर बोझ बन गई है. उनके पास कोई काम नहीं है, कोई उनकी सलाह नहीं लेता, कहीं किसी कमेटी में वो नहीं है, कैंपेन से उनको दूर रखा गया है, टिकटों के बंटवारे में उनसे पूछा तक नहीं गया, फिर भी वो कांग्रेस में है, तो किसी बोझ से कम नहीं है.

Advertisement

लवली ने माकन को भी निशाने पर लिया और कहा कि मेरे बीजेपी में आने पर अजय माकन आंसू बहा रहे हैं, लेकिन ये आंसू पहले निकले होते तो हालात यहां तक नहीं पहुंचते. मैं दो साल से घर पर बैठा हूं, मुझसे कोई सलाह मशविरा नहीं किया जाता था. मुझे पीसीसी प्रेसिडेंट के पद से बेदखल कर दिया गया. अब माकन दोस्ती की दुहाई दे रहे हैं, तो उन्हें ये दोस्ती थोड़े दिन पहले निभानी चाहिए थी.

लवली ने कहा कि सोनिया गांधी की तबियत खराब है, इसलिए उनसे मुलाकात नहीं हो पाती और राहुल गांधी से मुलाकात की कोशिश करने के बाद भी मुलाकात नहीं हो पाई. वहीं लवली ने बुधवार से ही बीजेपी के लिए प्रचार का काम भी शुरु कर दिया है.

Advertisement
Advertisement