महाराष्ट्र में मचे सत्ता के घमासान के बीच दिल्ली में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शास्त्री भवन पर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में बड़ी तादाद में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए और केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. विरोध स्वरूप प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी का पुतला भी फूंका.
वहीं कांग्रेस ने संसद में भी भारी हंगामा किया. इस दौरान दो कांग्रेसी सांसदों हिबी एडेन और प्रतापन की मार्शलों के साथ धक्कामुक्की हुई. बाद में स्पीकर ओम बिरला ने दोनों सांसदों को सस्पेंड कर दिया. हंगामे की वजह से संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई.
Delhi: Youth Congress workers hold protest against BJP-led government formation in Maharashtra. pic.twitter.com/dj5xgKUgIZ
— ANI (@ANI) November 25, 2019
सरकार के खिलाफ नारेबाजी
लोकसभा में प्रश्नकाल के शुरू होने के साथ ही कांग्रेस के सांसदों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी थी. कांग्रेस के सदस्य लगातार 'संविधान की हत्या बंद करो... बंद करो' के नारे लगा रहे थे. इसी बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल गांधी को प्रश्न पूछने के लिए आमंत्रित किया. लेकिन राहुल गांधी ने सदन में महाराष्ट्र का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मैं आज यहां सवाल पूछने आया था. लेकिन सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हुई है. इसलिए मेरे सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है.
राहुल गांधी के इतना कहते ही कांग्रेस के सांसदों का विरोध तीव्र हो गया. कुछ सदस्य वेल में बैनर लेकर घुस गए और आसन के सामने बैनर लहराने लगे. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने बार-बार कांग्रेस सांसदों को बैनर नीचे करने की चेतावनी दी. लेकिन कांग्रेस सांसद नहीं माने.