मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास से कुछ ही दूरी पर अनशन पर बैठे पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरि ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के हाथों ने अपना अनशन खत्म किया. एनडीएमसी के अफसर एमके खान की हत्या के मामले में अरविंद केजरीवाल से बीजेपी सांसद महेश गिरी पर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद आरोपों को लेकर बहस की चुनौती देते हुए सांसद गिरि रविवार से केजरीवाल के घर के बाहर अनशन पर बैठ गए थे.
अनशन तोड़ने के पहले बरसे गिरि
1. एमएम खान मामले में मैंने कोई खत नहीं लिखा.
2. केजरीवाल ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए.
3. मैं केजरीवाल को खुली बहस की चुनौती देता हूं.
4. केजरीवाल सबूत दिखाएं तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा.
5. मैं 3 दिनों से इंतजार कर रहा हूं कि केजरीवाल यहां आएं.
6. केजरीवाल अगर मां के लाल हैं तो बहस के लिए जहां बुलाएंगे, मैं वहां जाऊंगा.
Delhi: BJP MP Maheish Girri who was on hunger strike for 3 days now, ends his strike in presence of HM Rajnath Singh pic.twitter.com/o8E8JJO8tb
— ANI (@ANI_news) June 21, 2016
केजरीवाल ने लगाया है हत्या का आरोप
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सांसद महेश गिरी और एनडीएमसी के उपाध्यक्ष करन सिंह तंवर पर निगम के अफसर एमके खान की हत्या का आरोप लगाया था. उन्होंने उपराज्यपाल नजीब जंग को इस बारे में एक चिट्ठी भी लिखी थी. जबकि गिरि ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए केजरीवाल को खुली बहस की चुनौती दी थी.
I have come here to request Maheish Girri ji to end his fast: Home Minister Rajnath Singh pic.twitter.com/178KXvQ81v
— ANI (@ANI_news) June 21, 2016
बीजेपी सांसद ने दी थी डिबेट की चुनौती
महेश गिरि ने कहा था कि अगर केजरीवाल उन पर खान की हत्या का आरोप लगा रहे हैं, तो वो इस आरोप को साबित करें. साथ ही उन्होंने इस पर मामले पर केजरीवाल को रविवार को सार्वजनिक तौर पर बहस करने की चुनौती दी थी लेकिन मुख्यमंत्री ने उनकी चुनौती पर ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद अपने समर्थकों के साथ सांसद गिरि भूख-हड़ताल पर बैठ गए थे. जिससे उनकी लगातार सेहत बिगड़ रही थी. आखिरकार राजनाथ सिंह अनशन स्थल पर जाकर गिरि से अनशन खत्म करवाया.