दिल्ली में बीपीएल कार्डधारक महिलाओं के लिए कल का दिन खुशखबरी लेकर आ सकता है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार कल यानी शनिवार (8 मार्च) 'महिला सम्मान निधि' योजना की पहली किस्त जारी कर सकती है. इससे पहले इस योजना को औपचारिक मंजूरी देने के लिए कल कैबिनेट बैठक बुलाई गई है.
कैबिनेट की मंजूरी के बाद जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा. योजना के तहत बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को आर्थिक मदद देने की तैयारी है.
किन महिलाओं को मिलेगा फायदा?
सरकार महिलाओं को योजना का लाभ देने के लिए पात्रता मानक (क्राइटेरिया) तैयार कर रही है. जिन महिलाओं की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से कम है, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा. पहले चरण में बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को शामिल किया जाएगा. जिन महिलाओं को पहले से कोई सरकारी पेंशन मिल रही है, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इसके साथ ही सरकारी नौकरी में कार्यरत महिलाओं को भी योजना से बाहर रखा गया है.
होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर की भी मिल सकती है सौगात
सूत्रों के उज्जवला योजना के तहत होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने के प्रस्ताव पर भी कल की कैबिनेट बैठक में मुहर लग सकती है. बता दें कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक मदद देने का वादा किया था. अब सबकी नजर कल की कैबिनेट बैठक और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले ऐलान पर टिकी हैं.
JLN स्टेडियम में कल हो सकता है बड़ा प्रोग्राम
समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा था कि हमारी सरकार समाज के हर वर्ग के लिए काम करने और सबकी प्रगति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. 8 मार्च आने दीजिए, इस बारे में और स्पष्टता आ जाएगी. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी कल जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक बड़े पैमाने पर कार्यक्रम की योजना बना रही है, जहां दिल्लीभर से लगभग 5,000 महिलाओं के एकत्र होने की उम्मीद है. इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हो सकते हैं.