वो नौकरों को गर्म प्रेस से जलाती थी, चम्मच से दांत तोड़ देती थी, नकली बारासिंघे के सिर से बुरी तरह पीटती थी, डंडों से बेइंतहा पिटाई करती थी. हैवानियत की ये दास्तां यूपी के बीएसपी सांसद धनंजय सिंह की बीवी से जुड़ी है, जिस पर अपनी नौकरानी के मर्डर का सनसनीखेज इल्जाम लगा है. जागृति ने खुद पुलिस के सामने अपने गुनाहों को कबूल किया है.
सांसद की बीवी जागृति सिंह की गिरफ्तारी के बाद जो कबूलनामा सामने आया है उसे सुनकर मजबूत दिल वाले का भी कलेजा कांप उठेगा. दिल्ली पुलिस के मुताबिक हत्या के इल्जाम में गिरफ्तार जागृति सिंह ने पुलिस को बताया कि वह कैसे घर के नौकरों पर जुल्म ढाती थी. जागृति ने खुलासा किया है कि वो अकसर घर के नौकरों को टॉर्चर करती थी. 3 नवंबर को उसने नौकरानी राखी को बुरी तरह से पीटा और उसे खाना तक नहीं दिया था. सीने पर की गई पैरों से जोरदार पिटाई को नौकरानी झेल नहीं पाई और उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस के सामने जागृति ने खुलासा किया है कि जब से 2012 में वो विधानसभा का चुनाव हारी थी, तभी से डिप्रेशन में रहती थी. पति के साथ भी उसके रिश्ते ठीक नहीं थे और उसी वजह से वो अपने घर नौकर पर बेइंतहा जुल्म करती थी. पुलिस के मुताबिक जागृति को लगता था कि नौकर उसकी बात नहीं सुनते और उसका मजाक बनाते थे.
जागृति ने बताया कि उसने एक नौकर और नौकरानी राखी को एक बार आपत्तिजनक हालत में भी देखा था, जिसके बाद से दोनों पर जुल्मों का सिलसिला और बढ़ गया था. पुलिस के मुताबिक जागृति ने माना है कि वह नौकर और नौकरानी दोनों को बुरी तरह से पीटती थी, नौकरानी के मुंह में चम्मच डालकर उसके दांत तोड़ देती थी, नौकरानी राखी के बाल भी जागृति सिंह काट देती थी, नौकर को जागृति सिंह गरम प्रेस से जलाती थी, नौकरों को वो नकली बारहसिंगा के सींग से भी मारती थी, नौकरों पर नजर रखने के लिए घर में 20 CCTV कैमरे लगा रखे थे, बाथरुम तक में जागृति ने सीसीसीटी कैमरा लगा रखा था.
पुलिस का कहना है कि सांसद धनंजय सिंह को भी पता था कि उनकी बीवी नौकरों के साथ कैसा बर्ताव कर रही है, लेकिन उन्होंने भी मामले को पुलिस से छिपाने की कोशिश की. इतना ही नहीं सांसद ने घर में लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी डिलीट करने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. पुलिस ने सांसद को भी सबूत मिटाने के आरोप में अरेस्ट कर लिया है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक पिछले एक हफ्ते से जागृति घर में काम करने वाले 3 नौकरों को बुरी तरह से पीट रही थी. दिवाली वाली शाम अपने नाबालिग नौकर और नौकरानी राखी की बुरी तरह से पिटाई की. उनके सीने पर पैर रखकर जागृति ने उन्हें पीटा, जिससे नौकरानी के हाथ की हड्डी टूट गई, और उसके शरीर पर गहरे जख्म हो गए थे. जागृति ने नौकर भी बुरी तरह से जख्मी किया. पुलिस के मुताबिक 4 नवंबर की सुबह साढ़े 4 बजे तक नौकर ने राखी को जिंदा देखा था, लेकिन उसके बाद राखी की मौत हो गई. फिलहाल पति और पत्नी दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
साभारः अनुज मिश्र, चिराग गोठी, शिवेंद्र श्रीवास्तव और विशाल प्रताप सिंह