वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली का बजट पेश कर दिया है. चुनावी सीजन को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री ने किसी भी नए टैक्स का ऐलान नहीं किया है. साथ ही उन्होंने 400 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वालों के लिए सब्सिडी देने की घोषणा की. बिजली सब्सिडी के लिए 260 करोड़ रुपये दिए गए हैं. दिल्ली का बजट 36,776 करोड़ रुपये का है.
दिल्ली बजट के मुख्य अंश
1. दिल्ली का बजट कुल 36776 करोड़ रुपये का है.
2. दिल्ली में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है.
3. रोहिणी में नया मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा.
4. दक्षिणी दिल्ली के देहात इलाकों का ध्यान रखते हुए मल्टी स्पेशालिटी हॉस्पिटल.
5. 20 नए स्कूल खोले जाएंगे.
6. हर विधानसभा क्षेत्र में लड़कियों के स्कूल होंगे. इस प्लान के तहत दो नए स्कूल खुलेंगे.
7. दिल्ली में आर्किटेक्चर एंड डिजाइन स्कूल खुलेगा.
8. कुल 4 लाख 30 हजार लोगों को मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन.
9. मानसिक रूप से पीड़ितों के लिए 3 नए होस्टल बनाए जाएंगे.
10. काम करने वाली महिलाओं के लिए 6 नए होस्टल बनाए जाएंगे.
11. जेजे क्लस्टर में टॉयलेट
12. 50 अनधिकृत कॉलेनी में पाइपलाइन वाटर लगाए जाएंगे.
13. 1380 नई लो फ्लोर बसें आएंगी.
14. दिल्ली में 400 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वालों को सब्सिडी. 0-200 यूनिट इस्तेमाल करने वालों को 1.20 रुपये प्रति यूनिट की सब्सिडी. 201-400 यूनिट वालों को 80 पैसे की सब्सिडी. बिजली के लिए कुल 260 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी.