दिल्ली नगर निगम (MCD) ने इमारतों से जुड़े नियमों के उल्लंघन करने वाली संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. एमसीडी के इमारत से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने वाले दिल्ली के कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई की जा रही है. वेस्ट, सेंट्रल और नजफगढ़ जोन में अवैध रूप से चल रहे 34 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट सील कर दिए गए हैं.
34 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट सील
वेस्ट जोन में 23, सेंट्रल जोन में 8 और नजफगढ़ जोन में 3 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है. सेंट्रल जोन में 14 कोचिंग सेंटरों को नोटिस जारी किया गया, जिनमें से 6 ने कैंपस खाली कर दिया और 8 को सील कर दिया गया है.
एमसीडी संपत्ति के दुरुपयोग और इमारत संबंधी नियमों के उल्लंघन के लिए कोचिंग सेंटरों और संपत्ति मालिकों को नोटिस जारी कर रही है. एमसीडी सभी जोन में बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों और अन्य संपत्तियों की पहचान करने के लिए सर्वेक्षण कर रही है.
पिछले हफ्ते ओल्ड राजेंद्र नगर में हुआ था हादसा
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस (Rau's IAS) कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में 27 जुलाई की शाम को बारिश के बाद पानी भरने से हादसा हो गया था. इस दौरान कोचिंग में पढ़ने वाले तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने हादसे की जांच के लिए FIR दर्ज की थी और कई टीमें गठित की हैं. पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और को-ऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया था.