scorecardresearch
 

केजरीवाल सरकार ली राय, दिल्लीवाले चाहते हैं ऑड-इवन की वापसी

दिल्ली सरकार के ऑड-इवन फार्मूले को फिर से लागू करने को दिल्लीवासियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. कुल 7 हजार लोगों ने सरकार को इस मामले में ई-मेल किया है और इनमें से 92 प्रतिशत लोगों ने ऑड-इवन की वापसी पर सहमति जताई है.

Advertisement
X
दिल्लीवासियों से पूछे गए थे सवाल
दिल्लीवासियों से पूछे गए थे सवाल

Advertisement

15 दिन के सफल ट्रायल के बाद दिल्ली सरकार के सर्वे में अधिकतर दिल्लीवालों ने ऑड-इवन फिर से लागू करने का समर्थन किया है.

सरकार के पूछे गए सवालों के दिल्लीवालों ने ई मेल, वेबसाइट और कॉल के जरिए जवाब दिया है. दिलचस्प बात यह है कि सुझाव देने वाला एक बड़ा हिस्सा 14 फरवरी से इसकी शुरुआत चाहता है.

7 हजार लोगों ने किया मेल
सर्वे का यह डाटा 3 फरवरी तक का है. ऑड-इवन फॉर्मूले को लेकर अभी तक 7 हजार लोगों ने ई-मेल किया है. इनमें से 92% लोगों ने ऑड-इवन की वापसी को समर्थन दिया है. साथ ही 11 हजार से ज्यादा फॉर्म वेबसाइट से भरे गए. इसमें भी लगभग 9 हजार लोग ऑड-इवन की जल्द वापसी चाहते हैं, वहीं 2 हजार लोग ऑड-इवन की वापसी नहीं चाहते हैं.

Advertisement

VIP को छूट देने से नहीं है दिक्कत
सर्वे में अभी तक के रुझान के मुताबिक अधिकांश दिल्लीवालों को VIPs को छूट देने में कोई दिक्कत नहीं है. न ही वे इमरजेंसी मौके के लिए मिलने वाली छूट के खिलाफ हैं. हालांकि महिलाओं के साथ 12 साल के बच्चे और बाइकवालों को छूट देने को लेकर रुझान कम है. हालांकि दिल्लीवाले 8 फरवरी तक सरकार को अपने सुझाव दे सकते हैं.

दिल्ली सरकार ने पूछे थे ये सवाल
1. क्या दिल्ली में ऑड-इवन स्कीम दोबारा लागू की जानी चाहिए?
2. अगर हां, तो कब से- 14 फरवरी, 1 मार्च, 1 अप्रैल या 1 मई?
3. क्या ऑड-इवन फॉर्मूला मार्च में परीक्षाओं के दौरान लागू किया जाना चाहिए.
4. दोबारा इसे कितने दिनों के लिए लागू किया जाए- 15 दिन, एक महीने, हर महीने 15 दिन या हमेशा के लिए?
5. अगर ऑड-इवन दोबारा लागू होता है तो, क्या दूसरी कार खरीदेंगे?
6. इस बार किस-किस को छूट दी जानी चाहिए?
7. इसमें राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री, VIP, महिलाओं, बाइक चालकों को छूट देनी चाहिए या नहीं जैसे सवाल शामिल किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement