मकर संक्रांति के मौके पर सियासत करते हुए बीजेपी ने तालकटोरा स्टेडियम में बड़ा प्रोग्राम किया, मगर कार्यक्रम में फैली अव्यस्था और गंदगी से दही चूड़ा की जगह हर जगह दिखा सिर्फ कूड़ा ही कूड़ा. दिल्ली बीजेपी ने मकर संक्रांति के मौके पर पूर्वांचल मोर्चा का एक प्रोग्राम किया. इस दौरान दिल्ली के तमाम कोनों से लोगों को बुलाया गया और बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपनी ताकत को दिखाया.
दिल्ली बीजेपी के संक्रांति प्रोग्राम में दही चूड़ा खाने हजारों की संख्या में दिल्लीवासी आए , बेशक भीड़ के आने से मनोज तिवारी की सियासी ताकत में इजाफा हुआ लेकिन खाने के प्रोग्राम के बाद फैली गंदगी से प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को धक्का लगता दिखा.
किसी के साथ दिल्ली के हरिनगर से आए हुए 70 साल के बुजुर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में इतनी भीड़ थी कि धक्का मुक्की में उनके पांव में चोट लग गई और खाने पीने को भी कुछ नहीं मिला. जब इस अफरातफरी पर बीजेपी दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये कार्यकर्ताओं का बीजेपी के प्रति प्यार है.
दिल्ली बीजेपी में काफी समय से अध्यक्ष पद को लेकर खींचतान चल रही है, इसी के मद्देनजर इस भीड़ को मनोज तिवारी के शक्ति प्रदर्शन की तरह देखा जा रहा है. जाहिर है बीजेपी के इस प्रोग्राम में एक तरफ मनोज तिवारी ने शक्ति प्रदर्शन किया तो दूसरी तरफ प्रोग्राम में हुई बदइंतजामी से आयोजन पर सवालिया निशान भी खड़े हुए, क्योंकि दिल्ली की पूर्वांचल 40 फीसदी आबादी से बेशक दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष अपनी क्षमता दिखाएं मगर देश के प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत सपने की कैसे रक्षा करनी है ये भी बीजेपी को सोचना है.