धोखाधड़ी के मामले में दक्षिण भारत की एक अभिनेत्री को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अभिनेत्री का नाम है लीना मारिया पॉल. लीना को दिल्ली पुलिस और चेन्नई क्राइम ब्रांच की एक टीम ने धोखाधड़ी के इल्ज़ाम में गिरफ्तार किया है.
लीना के साथ दिल्ली पुलिस ने इसके चार सिक्योरिटी गार्डस को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इन सभी को दिल्ली के फतेहपुर बेरी के एक फार्म हाउस से गिरफ्तार किया गया.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक लीना के खिलाफ़ चेन्नई में कैनरा बैंक ने 19 करोड़ की जालसाजी का मामला दर्ज कराया था. लीना उसी मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली भाग कर आई थी. लीना अपने लिव-इन पार्टनर बालाजी उर्फ़ चंद्रखेशर के साथ पिछले कुछ दिनों से इसी फार्म हाउस में छिप कर रह रही थी. उधर चेन्नई पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर दिल्ली पुलिस ने इस फार्म हाउस पर छापा मार कर लीना और उसके चार सिक्योरिटी गार्डस को गिरफ्तार कर लिया.
छापे के दौरान जब पुलिस टीम फार्म हाउस के अंदर घुसी को अंदर खड़ी 9 लग्ज़री गाड़ियां देखकर उसकी आंखें फटी की फटी रह गई. फार्म हाउस के अंदर रॉल्स रॉयस, हमर, एस्टन मार्टिन, जी.टी.आर., लैंड रोवर, ऑडी, बी.एम.डब्ल्यू जैसी गाड़ियां खड़ी थी. अब पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इतनी महंगी गाड़ियों का मालिक कौन है.
इस छापे के दौरान लीना का लिव-इन पार्टनर बाली पुलिस से बच कर भाग निकला. सूत्रों के मुताबिक बालाजी ने खुद को आईएस अफसर बता कर एक बड़े लेवल के प्रोजेक्ट के नाम पर चेन्नई के कैनरा बैंक से करोड़ों का लोन लिया और इस काम में लीना उसकी मदद कर रही थी. लेकिन जब लोन लौटाने का वक्त आया तो दोनों चेन्नई छोड़ कर भाग निकले.