scorecardresearch
 

चुनावी साल में जनता का पैसा सड़कों पर बहा रहे नेता

दिल्ली विधानसभा के चुनाव नजदीक आते ही सड़कों के निर्माणकार्यों की बाढ़ सी आ गई है. इसी के चलते कॉन्ट्रेक्टर जल्दबाजी में ऐसी खराब सड़क बना रहे हैं जो बनते समय ही उखड़ने लगती है. मालवीय नगर की सभी आरडब्लूए ने मिलकर इसके खिलाफ साइट पर ही अधिकारियों और कॉन्ट्रेक्टर को बुलाया और जमकर लताड़ा.

Advertisement
X

दिल्ली विधानसभा के चुनाव नजदीक आते ही सड़कों के निर्माणकार्यों की बाढ़ सी आ गई है. इसी के चलते कॉन्ट्रेक्टर जल्दबाजी में ऐसी खराब सड़क बना रहे हैं जो बनते समय ही उखड़ने लगती है. मालवीय नगर की सभी आरडब्लूए ने मिलकर इसके खिलाफ साइट पर ही अधिकारियों और कॉन्ट्रेक्टर को बुलाया और जमकर लताड़ा. यही नहीं उन्‍होंने अधिकारियों से खराब कार्य की जांच के लिए कहा, फिलहाल लोगों का गुस्सा देख अधिकारी और कॉन्ट्रेक्टर सही तरीके से सड़क बनाने का आश्ववासन देकर वहां से चलते बने.

Advertisement

दिल्ली में चुनाव नजदीक हैं जिसके चलते नेता जगह-जगह पर निर्माण कार्य करवाकर जनता की वाहवाही लूटकर वोट बटोरना चाहते हैं. लेकिन दिल्ली की जनता भी अब इतनी भोली नहीं रही. दिल्ली के पॉश इलाके मालवीय नगर में सभी रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन्स ने मिलकर काम रुकवाया और साइट पर ही सीनियर इंजीनियरों को बुलवाकर जमकर फटकार लगाने के अलावा नए तरीके से मजबूत रोड़ बनवाने की बात भी कही. लोगों का कहना है कि हमारे पैसे का इतना गलत इस्तेमाल हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.

मालवीय नगर में आरडब्‍ल्‍यूए के अध्‍यक्ष संजीव राव ने बताया कि सुबह हम लोगों को खबर लगी कि यहां पर जो सड़क बन रही है वो पिछले दो दिन से बन रही है और अभी से ही खराब होने लगी है. इलेक्शन के टाईम पर ये लोग सोचते हैं कि काम करो, बिल बनवाओ और चलते बनो.

Advertisement

शेख सराय आरडब्‍ल्‍यूए के अध्‍यक्ष मनीष ने कहा, हम सब इकट्टठे हुए हैं, इस गलत बने हुए रोड पर गलत तरीके से काम के चलते. बिना सैंपल कलैक्ट किये ये खराब सड़क बनाई जा रही है. हम यहां पर ये रोड बनने ही नहीं देंगे और ये हमारे टैक्स का पैसा है जो बर्बाद हो रहा है.

पीडब्लूडी के एग्‍जक्‍यूटिव इंजीनियर को मालवीय नगर और शेख सराय के लोगों ने खराब रोड के काम के चलते घेर लिया. लोगों ने कॉन्ट्रेक्टर को भी घेरा, जिसके बाद अधिकारी और कॉन्ट्रेक्टर सामान लेकर चलते बने. लेकिन लोगों का कहना है कि अब हम गलत रोड नहीं बनने देंगे.

Advertisement
Advertisement